ETV Bharat / state

चली शामियाना में तोहरे चलते गोली, गाना बजते ही मुखिया पति हुए बेकाबू, जमकर की फायरिंग - Saren Panchayat Mukhiya Husband Mohammad Vakil

गया में डांसर के साथ मुखिया पति ने जमकर ठुमके लगाए और फायरिंग की. उन्होंने इतनी गोलियां चलाई कि शामियाने में छेद हो गया. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुखिया पति का आपराधिक इतिहास बताया जाता है. पढ़ें.

Firing By Saren Panchayat Mukhiya Husband
Firing By Saren Panchayat Mukhiya Husband
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 1:23 PM IST

गया: बिहार के गया में डांसर के साथ ठुमके लगाते मुखिया पति ने जमकर गोलियां (Firing By Saren Panchayat Mukhiya Husband) चलाई. इतनी गोलियां चली कि शामियाने तक में छेद हो गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Gaya Viral Video) हो रहा है. मामला गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

पढ़ें: वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'

मुखिया पति की ठांय-ठांय: सूत्रों के अनुसार गया जिले के नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत सरेन पंचायत मुखिया पति मोहम्मद वकील उर्फ दुखू मियां (Saren Panchayat Mukhiya Husband Mohammad Vakil) एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. मझौली गांव में कार्यक्रम का आयोजन था, जहां मुखिया पति का घर भी बताया जाता है. इस कार्यक्रम में नर्तकियों को बुलाया गया था. स्टेज पर डांसर के साथ मुखिया पति मोहम्मद वकील ने जमकर ठुमके लगाए. वायरल वीडियो 10 दिन पुराना बताया जाता है.

डांसरों के साथ जमकर लगाए ठुमके: डांसर द्वारा चली शामियाना में तोहरे चलते गोली.. पर नृत्य शुरू किया गया तो मुखिया पति मोहम्मद वकील झूमने (mukhiya husband danced fiercely with dancer) लगे और हाथ में पिस्तौल लेकर ठुमके लगाने लगा. इस बीच वह फायरिंग भी कर रहा था. वायरल वीडियो में अपने साथियों के साथ ठुमके लगाते और गोली चलाते सरेन पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद वकील उर्फ दुखू मियां की तस्वीर साफ दिख रही है.

कुख्यात बताया जाता है मुखिया पति : जानकारी के अनुसार सरेन पंचायत के जिस मुखिया पति का यह वीडियो वायरल हो रहा है, वह काफी दबंग और कुख्यात भी रहा है. इसके खिलाफ कई मामले थाने में दर्ज हैं. गोलीबारी समेत अन्य कांड दर्ज हैं. वहीं, मंझौली समेत आसपास के इलाकों में इसका दहशत कायम रहता है. सूत्रों का मानना है कि यह दिन में भी अवैध हथियार लेकर चलता है. इधर, नीमचक बथानी पुलिस इस मामले को लेकर मौन है.

नीमचक बथानी के थानाध्यक्ष को नहीं है जानकारी: इस संबंध में नीमचक बथानी थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटना की उन्हें जानकारी नहीं है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. अभी तक इसमें कोई जानकारी नहीं मिली है. सरेन पंचायत के मुखिया पति द्वारा घटना करने का मामला संज्ञान में नहीं आया है.

"इस तरह की घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है. अभी तक मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं आया है."- थानाध्यक्ष, नीमचक बथानी

मामले की करेंगे जांच: नीमचक बथानी डीएसपी: इस संबंध में नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सरेन पंचायत के मुखिया पति द्वारा डांस प्रोग्राम में गोली चलाने के मामले की जानकारी नहीं है. इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. नीमचक बथानी डीएसपी ने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की जरूरत नहीं है, वे मामले की जांच करेंगे.

"मुखिया पति का डांस प्रोग्राम में फायरिंग करने का मामला अब तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है. वायरल वीडियो की मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन मैं मामले की जांच करूंगा."- विनय कुमार शर्मा, डीएसपी नीमचक बथानी

गया: बिहार के गया में डांसर के साथ ठुमके लगाते मुखिया पति ने जमकर गोलियां (Firing By Saren Panchayat Mukhiya Husband) चलाई. इतनी गोलियां चली कि शामियाने तक में छेद हो गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Gaya Viral Video) हो रहा है. मामला गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

पढ़ें: वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'

मुखिया पति की ठांय-ठांय: सूत्रों के अनुसार गया जिले के नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत सरेन पंचायत मुखिया पति मोहम्मद वकील उर्फ दुखू मियां (Saren Panchayat Mukhiya Husband Mohammad Vakil) एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. मझौली गांव में कार्यक्रम का आयोजन था, जहां मुखिया पति का घर भी बताया जाता है. इस कार्यक्रम में नर्तकियों को बुलाया गया था. स्टेज पर डांसर के साथ मुखिया पति मोहम्मद वकील ने जमकर ठुमके लगाए. वायरल वीडियो 10 दिन पुराना बताया जाता है.

डांसरों के साथ जमकर लगाए ठुमके: डांसर द्वारा चली शामियाना में तोहरे चलते गोली.. पर नृत्य शुरू किया गया तो मुखिया पति मोहम्मद वकील झूमने (mukhiya husband danced fiercely with dancer) लगे और हाथ में पिस्तौल लेकर ठुमके लगाने लगा. इस बीच वह फायरिंग भी कर रहा था. वायरल वीडियो में अपने साथियों के साथ ठुमके लगाते और गोली चलाते सरेन पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद वकील उर्फ दुखू मियां की तस्वीर साफ दिख रही है.

कुख्यात बताया जाता है मुखिया पति : जानकारी के अनुसार सरेन पंचायत के जिस मुखिया पति का यह वीडियो वायरल हो रहा है, वह काफी दबंग और कुख्यात भी रहा है. इसके खिलाफ कई मामले थाने में दर्ज हैं. गोलीबारी समेत अन्य कांड दर्ज हैं. वहीं, मंझौली समेत आसपास के इलाकों में इसका दहशत कायम रहता है. सूत्रों का मानना है कि यह दिन में भी अवैध हथियार लेकर चलता है. इधर, नीमचक बथानी पुलिस इस मामले को लेकर मौन है.

नीमचक बथानी के थानाध्यक्ष को नहीं है जानकारी: इस संबंध में नीमचक बथानी थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटना की उन्हें जानकारी नहीं है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. अभी तक इसमें कोई जानकारी नहीं मिली है. सरेन पंचायत के मुखिया पति द्वारा घटना करने का मामला संज्ञान में नहीं आया है.

"इस तरह की घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है. अभी तक मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं आया है."- थानाध्यक्ष, नीमचक बथानी

मामले की करेंगे जांच: नीमचक बथानी डीएसपी: इस संबंध में नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सरेन पंचायत के मुखिया पति द्वारा डांस प्रोग्राम में गोली चलाने के मामले की जानकारी नहीं है. इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. नीमचक बथानी डीएसपी ने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की जरूरत नहीं है, वे मामले की जांच करेंगे.

"मुखिया पति का डांस प्रोग्राम में फायरिंग करने का मामला अब तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है. वायरल वीडियो की मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन मैं मामले की जांच करूंगा."- विनय कुमार शर्मा, डीएसपी नीमचक बथानी

Last Updated : Aug 30, 2022, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.