गया : बिहार के गया (Firing In Gaya) जिले के बाराचट्टी थाना इलाके में गुरुवार की देर शाम अचानक दो पक्षों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस घटना में महिला समेत तीन लोगों को (Shot Three People) गोली लगी है. सभी का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में कराया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें : देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना का आनंदपुरी इलाका, अपराधियों ने की 5 राउंड फायरिंग
दरअसल, बाराचट्टी के बजरकर गांव में बच्चों के बीच सुबह में बाइक की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मामले को लोगों ने सुलझा लिया. इसी बीच शाम में लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान 25 से 30 लोग हथियार के साथ खेल मैदान पर पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. गोली चलते ही भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
गोलीबारी के दौरान में शहवाज, राशिद जफर, अख्तरी खातून को गोली लग गई. घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बाराचट्टी अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
चिकित्सा पदाधिकारी सबबीबुल हक ने बताया कि अख्तरी खातून के पैर में गोली लगी है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं शहवाज व रााशिद जफर भी गोली लगने से घायल है. इन सभी को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बजरकर गांव पुलिस बल की तैनाती की गई है.
घटना के बाद मौके पर धनगांई थानाध्यक्ष अंगद पासवान एवं बाराचट्टी पुलिस निरीक्षक रामलखन पंडित गांव में कैंप किए हुए हैं. पुलिस निरीक्षक रामलखन पंडित ने बताया कि बच्चे आपस में किक्रेट मैच खेल रहे थे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद बाद गोलीबारी की घटना हुई. वहीं इस दौरान गांव में लगे ट्रक व 4 पहिया वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गये. अभी तक किसी पक्ष की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें : गया में मुखिया ने दिखाई दबंगई, जदयू प्रखंड अध्यक्ष को घर में घुस कर पीटा