ETV Bharat / state

गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगी - बिहार लेटेस्ट न्यूज

गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के स्लीपर बोगी में अचानक आग (Fire In train at Gaya Junction) लग गई. इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. पढ़ें अपडेट...

गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग
गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 12:00 PM IST

गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के स्लीपर बोगी में आग (Fire In train at Gaya Junction) लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद आरपीएफ के जवान, जीआरपी, रेलवे के अधिकारी सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें- पटना में पत्नी के सामने पति की हत्या, महिला बदहवास... ज्वेलरी शॉप लूटने गए अपराधियों ने दिया अंजाम

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में आग लगने के वक्त मौजूद व्यक्ति ने बताया कि वे जब घूम रहे थे, तब ट्रेन के एक स्लीपर बोगी से धुंआ निकलते देखा. इसकी सूचना उन्होंने आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन और रेलवे के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का कोशिश की जाने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पूरी बोगी जलकर खाक हो गई थी.

ट्रेन में आग का देखें वीडियो

रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम स्टेशन पर 6 बोगी की ट्रेन के एक स्लीपर बोगी में आग लगी है. बताया जाता है कि कोरोना से निपटने के लिए इसमें आइसोलेशन वार्ड (Fire in Train isolation coach in Gaya) बनाया गया था. आग बुझाने के क्रम में उस बोगी को अन्य बोगी से काटकर अलग किया गया ताकि अन्य बोगियों में आग न पकड़ ले.

इसे भी पढ़ें- JDU के सांसद किंग महेंद्र का निधन, सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना

गनीमत रही कि आग लगने के वक्त ट्रेन में कोई मौजूद नहीं रहा. फायर ब्रिगेड के ऑफिसर अरविंद प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद 3 गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंची और आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने किसी के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अप्रैल 2020 से गया जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के स्लीपर बोगी में आग (Fire In train at Gaya Junction) लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद आरपीएफ के जवान, जीआरपी, रेलवे के अधिकारी सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें- पटना में पत्नी के सामने पति की हत्या, महिला बदहवास... ज्वेलरी शॉप लूटने गए अपराधियों ने दिया अंजाम

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में आग लगने के वक्त मौजूद व्यक्ति ने बताया कि वे जब घूम रहे थे, तब ट्रेन के एक स्लीपर बोगी से धुंआ निकलते देखा. इसकी सूचना उन्होंने आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन और रेलवे के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का कोशिश की जाने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पूरी बोगी जलकर खाक हो गई थी.

ट्रेन में आग का देखें वीडियो

रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम स्टेशन पर 6 बोगी की ट्रेन के एक स्लीपर बोगी में आग लगी है. बताया जाता है कि कोरोना से निपटने के लिए इसमें आइसोलेशन वार्ड (Fire in Train isolation coach in Gaya) बनाया गया था. आग बुझाने के क्रम में उस बोगी को अन्य बोगी से काटकर अलग किया गया ताकि अन्य बोगियों में आग न पकड़ ले.

इसे भी पढ़ें- JDU के सांसद किंग महेंद्र का निधन, सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना

गनीमत रही कि आग लगने के वक्त ट्रेन में कोई मौजूद नहीं रहा. फायर ब्रिगेड के ऑफिसर अरविंद प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद 3 गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंची और आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने किसी के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अप्रैल 2020 से गया जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 27, 2021, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.