गया: आरजेडी नेता और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कोर्ट के निर्देश के बाद गया के फतेहपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एक कार्यक्रम के दौरान जिले की एक महिला जिला पार्षद पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले को लेकर महिला जिला पार्षद ने गया कोर्ट में परिवार दर्ज कराया था. वहीं, महिला आयोग में भी इसकी शिकायत की थी. अब कोर्ट के निर्देश के बाद मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ JDU नेत्री ने महिला आयोग में की शिकायत, जानें मामला
भाषण के दौरान मंत्री ने की थी अभद्र टिप्पणी: आरोप के मुताबिक मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने भाषण के दौरान गया जिले की एक महिला जिला पार्षद पर अभद्र टिप्पणी की थी. अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान मच गया था. मई महीने से यह मामला तूल पकड़ा था. हालांकि प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी. इसे लेकर महिला जिला पार्षद करिश्मा कुमारी ने गया व्यवहार न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था. महिला आयोग से लेकर राज्यपाल तक के पास उन्होंने अपनी बात पहुंचाई थी.
जेडीयू की महिला नेता भी हैं जिला पार्षद करिश्मा: आरोप लगाने वाली महिला जिला पार्षद करिश्मा कुमारी जेडीयू की नेती भी हैं. वह जेडीयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की सदस्य हैं. करिश्मा का आरोप है कि सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उनके लिए हाफ पैंट वाली मैडम जैसे अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया था. अब गया कोर्ट के निर्देश पर जिले के फतेहपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है.
मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की थी: मई महीने में महिला आयोग में भी महिला जिला परिषद करिश्मा कुमारी ने शिकायत की थी. गया के बेलागंज के क्षेत्र से निर्वाचित महिला जिला पार्षद करिश्मा कुमारी ने इस तरह की टिप्पणी करने वाले मंत्री पर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा था, 'यह नारी शक्ति का अपमान है.'
एसएसपी ने क्या कहा?: गया एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कोर्ट के निर्देश के बाद फतेहपुर थाने में मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई है. एक महिला नेता ने कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया था. अब गया न्यायालय के आदेश के बाद फतेहपुर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है. इस मामले में आगे कानून सम्मत कार्रवाई होगी.
"अदालत के निर्देश के बाद फतेहपुर थाने में मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला नेता की शिकायत पर पूर्व में इस तरह का मामला सामने आया था, जिसे लेकर कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया था. अब गया न्यायालय के आदेश के बाद फतेहपुर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया