गया: दो दिनों से बिहार के गया में मौैजूद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज विष्णुपद के प्रसिद्ध देवघाट पर पहुंचकर पिंडदान (Nirmala Sitharaman performed Pind Daan) किया. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए देवघाट पर पिंडदान व तर्पण किया. केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे. पिंडदान के बाद उन्होंने फल्गु नदी में तर्पण किया. इसके बाद विष्णुपद मंदिर में जाकर अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें- गया में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रामनाथ कोविंद, जानें क्या है उनका कार्यक्रम
महाबोधि मंदिर जाएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री: पहली बार बिहार के गया (nirmala Sitharaman in Gaya) पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिंडदान और विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बोधगया महाबोधि मंदिर में जाकर भगवान बुद्ध का दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगी. गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण 1 दिसंबर की देर शाम ही गया सर्किट हाउस पहुंची थी. जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था.
माता-पिता के साथ वित्तमंत्री ने किया पूर्वजों का पिंडदान: पिंडदान का कर्मकांड गयापाल पंडा दीपू भैया के द्वारा संपन्न कराया गया. गयापाल पंडा दीपू भैया ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने माता पिता के साथ गया पहुंची. उन्होंने अपने पूर्वजों का पिंडदान देवघाट पर किया है. वहीं विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना भी किया. बताया कि इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज ही अक्षवाट में पिंडदान कर्मकांड के बाद सुफल भी कराएंगे और इसके बाद वापस लौट जाएगी.वित्त मंत्री रात के 10:35 PM बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी. फिर 11:20 PM बजे वाराणसी पहुंचने के बाद वहीं आराम करेंगी.
ये भी पढ़ें- आज केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ बैठक में शामिल होंगे विजय चौधरी, विशेष राज्य के दर्जे की रखेंगे मांग