गया: फिल्म अभिनेता से बौद्ध भिक्षु बने गगन मलिक बोधगया (Film Actor Gagan Malik Arrived at Bodh Gaya) पहुंचे. उनके महाबोधि मंदिर आगमन पर बीएमसी की ओर से खादा देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद भिक्षु दिनानंद ने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे उनसे पूजा करवाया. बीटीएमसी सचिव एन दोरजे ने बताया कि 10 फरवरी 2022 को गगन मलिक थाईलैंड में बौद्ध भिक्षु संघ में प्रवेश करने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे है.
यह भी पढ़ें: मंगोलिया के संसदीय शिष्टमंडल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- दर्शन कर गर्व महसूस कर रहा हूं
अभिनेता ने महाबोधि मंदिर में की पूजा: अभिनेता ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भी पूजा अर्चना की. इस मौके पर मंदिर में थाईलैंड के कई बौद्ध भिक्षु भी मौजूद थे. बता दें कि फिल्म अभिनेता रहे गगन मलिक ने फिल्म 'सिद्धार्थ : द बुद्धा' में बुद्ध की भूमिका निभायी. इस फिल्म के लिए गगन को वर्ल्ड बुद्धिस्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा वे कई फिल्म और फेमस धारावाहिक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है.
एक नजर अभिनेता के कैरियर पर: दिल्ली के रहनेवाले गगन मलिक का जन्म 29 फरवरी को हुआ था. गगन ने अपने कॅरियर की शुरुआत स्टार प्लस पर आनेवाले सीरियल 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' से की थी. गगन मलिक स्टार वन के सीरियल 'शकुंतला' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. जीटीवी के धारावाहिक 'साथ बनायेंगे एक आशियाना’ में मुख्य भूमिका निभायी. गगन को स्टार प्लस पर आनेवाले धारावाहिक 'नव्या' में नव्या के बॉस के रूप में देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: मंगोलिया के संसदीय दल से मिले केंद्रीय मंत्री RCP सिंह, बुद्ध स्थली से गहरे रिश्तों पर की चर्चा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP