ETV Bharat / state

पंप सेट भरोसे गया जिले के अधिकांश किसान, धराशायी हो रही ‘सिंचाई परियोजनाएं'

जिले में सिर्फ 43 हजार हेक्टेयर कृषि जमीन की सिंचाई की व्यवस्था है जिसमें सिर्फ खरीफ फसलों की सिंचाई परियोजनाओं से पानी दिया जाता है. जबकि बाकि के महीनों में पंप सेट के सहारे किसान भूमिगत स्रोत का उपयोग करते हैं. जिले से गुजरने वाली सारी नदियां बरसाती है. ऐसे में सरकार की सारी योजना धराशायी हो जाती है.

gaya
gaya
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:47 PM IST

गयाः जिले का क्षेत्रफल सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 4,976 किलोमीटर है. इतने बड़े क्षेत्रफल वाले इलाके में कृषि लायक जमीन कम है. अधिकांश हिस्सों में पहाड़ और पथरीली जमीन है. जिले के सभी प्रखंडो में विभिन्न फसलों की खेती की जाती है. लेकिन किसान पानी के बिना हर साल कृषि में पिछड़ जाते हैं. नियमित सिंचाई का साधन नहीं रहने से किसान को हर साल सुखाड़ जैसी आपदा से लड़ना पड़ रहा है. यहां तक कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पाती है.

गया जिले में नौ छोटी-बड़ी नदियां बहती है लेकिन सारी नदियां बरसाती है. इन नदियों के पानी को रोककर जिले के कुछ पंचायत में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है. जिले में अधिकांश जगह पानी नहीं पहुंचने पर किसानों ने सिंचाई के लिए भूमिगत स्रोत को साधन बना लिया है. गया शहर के बगल में स्थित खरखुरा गांव में सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर होती है. लेकिन यहां भी सिंचाई के लिए भूमिगत जल स्रोत का उपयोग किया जा रहा है.

gaya
भू गर्भ जल से फसलों की जा रही सिंचाई

परेशानियों से जुझ रहे किसान
इस गांव के किसान बताते है कि यहां कई सालों से सब्जी की खेती की जाती है. लेकिन सिंचाई की अब तक व्यवस्था नहीं की गई है. पहले बरसात की पानी से सिंचाई करते थे. लेकिन अब बिजली के मोटर पंप के जरिए भूमिगत जलस्रोत से सिंचाई करते हैं. इसमें बिजली बिल भी अधिक आता है. किसानों ने बताया कि पांच से छह किसान मिलकर मोटर पंप लगाए हैं. गर्मी और बरसात दोनो में परेशानी झेलना पड़ता है. गर्मी में पानी की कमी जबकि बरसात में पानी ही पानी. किसानों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि नहर रहने पर बरसात और गर्मी दोनों समस्या का हल निकल सकता है.

पेश है रिपोर्ट

नौ नदियों पर ग्यारह सिंचाई योजना
बता दें कि जिले में सिंचाई व्यवस्था नदियों पर नहीं बल्कि सिर्फ बरसात के पानी पर आधारित है. इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय नारायण ने बताया कि जिले में नौ नदियां है जो आठ माह सूखी रहती है. इन नदियों से सिर्फ खरीफ की फसलों की सिंचाई हो पाती है. नौ नदियों पर ग्यारह सिंचाई योजना संचालित है जिसके जरिए बरसात के पानी को रोककर खरीफ के फसलों को पानी देते हैं. इस वर्ष का सिंचाई करने का लक्ष्य 43 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र है.

gaya
इंजीनियर अभय नारायण, कार्यपालक अभियंता

गयाः जिले का क्षेत्रफल सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 4,976 किलोमीटर है. इतने बड़े क्षेत्रफल वाले इलाके में कृषि लायक जमीन कम है. अधिकांश हिस्सों में पहाड़ और पथरीली जमीन है. जिले के सभी प्रखंडो में विभिन्न फसलों की खेती की जाती है. लेकिन किसान पानी के बिना हर साल कृषि में पिछड़ जाते हैं. नियमित सिंचाई का साधन नहीं रहने से किसान को हर साल सुखाड़ जैसी आपदा से लड़ना पड़ रहा है. यहां तक कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पाती है.

गया जिले में नौ छोटी-बड़ी नदियां बहती है लेकिन सारी नदियां बरसाती है. इन नदियों के पानी को रोककर जिले के कुछ पंचायत में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है. जिले में अधिकांश जगह पानी नहीं पहुंचने पर किसानों ने सिंचाई के लिए भूमिगत स्रोत को साधन बना लिया है. गया शहर के बगल में स्थित खरखुरा गांव में सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर होती है. लेकिन यहां भी सिंचाई के लिए भूमिगत जल स्रोत का उपयोग किया जा रहा है.

gaya
भू गर्भ जल से फसलों की जा रही सिंचाई

परेशानियों से जुझ रहे किसान
इस गांव के किसान बताते है कि यहां कई सालों से सब्जी की खेती की जाती है. लेकिन सिंचाई की अब तक व्यवस्था नहीं की गई है. पहले बरसात की पानी से सिंचाई करते थे. लेकिन अब बिजली के मोटर पंप के जरिए भूमिगत जलस्रोत से सिंचाई करते हैं. इसमें बिजली बिल भी अधिक आता है. किसानों ने बताया कि पांच से छह किसान मिलकर मोटर पंप लगाए हैं. गर्मी और बरसात दोनो में परेशानी झेलना पड़ता है. गर्मी में पानी की कमी जबकि बरसात में पानी ही पानी. किसानों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि नहर रहने पर बरसात और गर्मी दोनों समस्या का हल निकल सकता है.

पेश है रिपोर्ट

नौ नदियों पर ग्यारह सिंचाई योजना
बता दें कि जिले में सिंचाई व्यवस्था नदियों पर नहीं बल्कि सिर्फ बरसात के पानी पर आधारित है. इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय नारायण ने बताया कि जिले में नौ नदियां है जो आठ माह सूखी रहती है. इन नदियों से सिर्फ खरीफ की फसलों की सिंचाई हो पाती है. नौ नदियों पर ग्यारह सिंचाई योजना संचालित है जिसके जरिए बरसात के पानी को रोककर खरीफ के फसलों को पानी देते हैं. इस वर्ष का सिंचाई करने का लक्ष्य 43 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र है.

gaya
इंजीनियर अभय नारायण, कार्यपालक अभियंता
Last Updated : Jun 6, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.