गया: शहर के रामपुर मोहल्ला स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन मुख्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यहां सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह को विदाई दी गई. इस मौके पर सीआरपीएफ के कई अधिकारी और जवान उपस्थित थे.
मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह ने सीआरपीएफ जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा "ईमानदारी और निष्ठापूर्ण होकर कर्तव्य का निर्वाह करें. जीवन में यही उद्देश्य आगे बढ़ता है." इसके साथ ही उन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल का अनुभव साझा किया. उन्होंने अति नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों और छात्रों के भविष्य के लिए किए गए काम गिनाए.
यह भी पढ़ें- मगध के सबसे बड़े अस्पताल ANMCH का हाल बेहाल, मरीज से लेकर परिजन तक परेशान
"सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह को विदाई दी गई है. इनका तबादला 206 कोबरा बटालियन नागपुर में हुआ है. इनका 4 साल का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है."- डॉ निशित कुमार, कमांडेंट, 159 बटालियन, सीआरपीएफ
इस मौके पर 159 सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ निशित कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट मोती लाल, डिप्टी कमांडेंट अंबर घोष, सहित कई अधिकारी और जवान उपस्थित थे.