गया: पुलिस की लापरवाही से जिले में अपराध की घटना बढ़ गई है. शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी घाट पर विगत 4 अगस्त को उपेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद परिजनों ने विष्णुपद थाना में एफआईआर दर्ज भी करवाया था. लेकिन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने पर मृतक के परिजन थाना में धरना देने पहुंचे. जहां पुलिस ने परिजनों के साथ दुर्व्यवहार कर थाना से बाहर कर दिया.
हत्या का मुख्य आरोपी घूम रहा खुलेआम
मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र का ब्राह्मणी घाट निवासी उपेंद्र मिश्रा की हत्या 4 अगस्त को कर दी गई थी, जिसमें शामिल उसके ही चार दोस्तों ने फल्गु नदी में ले जाकर गोली मार दी थी. हालांकि इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी मुकेश शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई. जहां मुकेश शर्मा के द्वारा पीड़ित को केस उठाने की धमकी भी दी जा रही है. इसकी शिकायत पीड़ित परिजनों ने विष्णुपद थाना को किया, लेकिन पुलिस की तरफ से अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. वहीं आरोपी मुकेश शर्मा खुलेआम घूम रहा है.
मुख्य आरोपी को खुलेआम घूमने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस इस मामले में टालमटोल करने लगी है. पुलिस की शिथिलता पर परिजन नाराज होकर धरना पर बैठ गए. इस दरम्यान पुलिस ने परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करके उन्हें थाना से बाहर कर दिया है.
पुलिस ने परिजनों के साथ किया दुर्व्यवहार
मृतक के पिता जगन्नाथ मिश्रा ने बताया मेरे पुत्र की हत्या के बाद आश्वासन दिया गया था काम क्रिया कर खाली हो जाएं इसके बाद इस कांड में आपलोग से भी मदद लेंगे. इधर कई दिनों से पुलिस को सूचना देना चाह रहे हैं लेकिन पुलिस संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है. आज भी थाना में आये तो पुलिस ने कांड के प्रोग्रेस के बारे में जानकारी नहीं दिया और मेरे और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर थाना से बाहर कर दिया.