ETV Bharat / state

गया : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर फल्गू महाआरती का आयोजन - gaya

फल्गू महाआरती के आयोजक ने बताया कि फल्गू नदी में पानी आने के लिए फल्गू मां की पूजा-अर्चना की गई है.

महाआरती
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 11:44 PM IST

गया: विश्व प्रसिद्ध मोक्ष की नगरी गया में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को फल्गू महाआरती का आयोजन किया गया. फल्गू आरती हर पूर्णिमा दिवस पर की जाती है. लेकिन, पूर्णिमा की महाआरती को वर्षा होने की मनोकामना के साथ किया गया.

gaya
विशेष आरती आयोजित

बारिश के लिए की गई पूजा
एक तरफ बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, गया में वर्षा ना होने से सुखाड़ के हालात बन रहे हैं. फल्गू महाआरती के आयोजक ने बताया कि फल्गू नदी में पानी आने के लिए फल्गू मां की पूजा-अर्चना की गई है.

आयोजक का बयान

गया में बन रहे सुखाड़ के हालात
फल्गू महाआरती समिति के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने बताया कि आरती सात सालों से हर महीने की पूर्णिमा को की जाती है. साथ ही पितृपक्ष मेला में 17 दिनों तक आरती होती है. महाआरती देखने पहुंचे गया निवासियों ने कहा पूरा देश बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है. वहीं, गयावासी बिन पानी मरे जा रहे हैं. इस वर्ष सूखा ही सूखा है.

गया: विश्व प्रसिद्ध मोक्ष की नगरी गया में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को फल्गू महाआरती का आयोजन किया गया. फल्गू आरती हर पूर्णिमा दिवस पर की जाती है. लेकिन, पूर्णिमा की महाआरती को वर्षा होने की मनोकामना के साथ किया गया.

gaya
विशेष आरती आयोजित

बारिश के लिए की गई पूजा
एक तरफ बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, गया में वर्षा ना होने से सुखाड़ के हालात बन रहे हैं. फल्गू महाआरती के आयोजक ने बताया कि फल्गू नदी में पानी आने के लिए फल्गू मां की पूजा-अर्चना की गई है.

आयोजक का बयान

गया में बन रहे सुखाड़ के हालात
फल्गू महाआरती समिति के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने बताया कि आरती सात सालों से हर महीने की पूर्णिमा को की जाती है. साथ ही पितृपक्ष मेला में 17 दिनों तक आरती होती है. महाआरती देखने पहुंचे गया निवासियों ने कहा पूरा देश बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है. वहीं, गयावासी बिन पानी मरे जा रहे हैं. इस वर्ष सूखा ही सूखा है.

Intro:विश्व प्रसिद्ध मोक्ष की नगरी गया में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संध्या बेला में फल्गू महाआरती का आयोजन किया गया। फल्गू आरती हर पूर्णिमा दिवस पर किया जाता है लेकिन आज का फल्गू माहआरती फल्गू को सतत सलिला होने और वर्षा होने को लेकर मनोकामना के साथ आयोजन किया गया।


Body:एक तरफ देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, वहीं बिहार के गया में वर्षा ना होने से सुखाड़ के हालात बन रहे हैं।अततः सिलसिला फल्गु नदी में मात्र दो दिन पानी रहा था फिर से सतत सिलसिला फल्गु अतः सिलसिला हो गई हैं। दो वर्ष पूर्व तक आषाढ़ मेंफल्गु नदी में एक बार पानी आने पर कम से कम से कम दिसंबर माह तक पानी रहता था। फल्गू महाआरती का आयोजक द्वारा आज फल्गू नदी में पानी आने के लिए फल्गू मां का आरती आयोजन किया है।

फल्गू महाआरती समिति के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने बताया आरती सात सालो से माह के पूर्णिमा के दिन और पितृपक्ष मेला में 17 दिनों तक आरती के निपुण ब्राह्मणों द्वारा महाआरती किया जाता है। आज गुरु पूर्णिमा हैं आज आरती का विषय महत्व हैं। साथ ही हमलोग फल्गू नदी में बरसात के मौसम में पानी लाने के लिए फल्गू मां और ईश्वर से प्रार्थना करेगे।

गया के निवासी सुबोध प्रकाश और उनकी पत्नी ममता प्रकाश ने बताया पूरे देश बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है हमलोग पानी बिना मरे जा रहे हैं। मुझे याद इस समय फल्गू नदी में इस ओर उस ओर तक पानी रहता था। इस वर्ष सूखा ही सूखा है। आरती में ईश्वर से विनती करेगे फल्गू नदी में पानी ला दे और वर्षा गया में हो।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.