गया : आतंकवाद की जड़ों को फैलाने में जुटे आतंकियों की धरपकड़ के लिए गया पुलिस और एटीएस ने कार्रवाई की है. मानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार आतंकी एजाज के निशानदेही पर संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला से दो सन्दिग्ध आतंकी के घर पर आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ.
कुछ दिन पूर्व ही कोलकाता एसटीएफ ने बुनियादगंज थाना क्षेत्र से एजाज अहमद को गिरफ्तार किया था. एजाज को कोलकाता एसटीएफ अपने साथ बंगाल लेकर गई. पूछताछ के दौरान आतंकी ने अपने सहयोगियों का ठिकाना बताया. आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर बिहार एटीएस और गया पुलिस के अधिकारी गया के अबगिला इलाके में पहुंचे.
कई आपत्तिजनक विस्फोटक बरामद
एजाज के सहयोगी आरिफ और मोती के ठिकाने पर छापेमारी की गई. हालांकि दोनों आतंकी घर छोड़ फरार थे. बंद घर से पुलिस को आपत्तिजनक विस्फोटक मिला. पुलिस ने आतंकी के ठिकाने से टाइमर घड़ी, अमोनिया नाइट्रेट, जिलेटिन तार, बारूद और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए.
कोलकाता STF की टीम पहुंची गया
वजीरगंज डीएसपी घुरन मंडल ने ईटीवी भारत को बताया कि गिरफ्तार आतंकी एजाज की निशानदेही पर यह कार्रवाई हुई है. एजाज ने अपने सहयोगियों के बारे में राज उगला, जिसके बाद यह छापेमारी संभव हुई. दोनों का नाम पता पुलिस को मिल गई थी. छापेमारी के दौरान दोनों की तस्वीर भी हाथ लगी है. पुलिस की टीम आतंकी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. जल्द से जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एजाज से संबंध रखने वाले तमाम लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान उन्होंने बताया कि विस्फोटक सामग्री की जांच करने के लिए बंगाल से एसटीएफ की टीम आयी है.
जारी है संयुक्त कार्रवाई
आतंकी एजाज की गिरफ्तारी के बाद मानपुर इलाके से कई कड़ियां जुड़ती जा रही है. सूत्र बताते हैं कि एजाज की गिरफ्तारी के दिन से ही उसके सहयोगी फरार हैं. सहयोगी आरिफ और मोती भी फेरी का काम करता था. एजाज अहमद पहले सहयोगियों के घर के बगल में रहता था. शुक्रवार को कोलकाता एसटीएफ, पटना एटीएस के साथ वजीरगंज डीएसपी और मुफस्सिल थाना की पुलिस अबगिला इलाके में जांच कर रही है.