गया : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगमी तेज हो गई है. सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्र में विकास के दावे कर रहे हैं. इसी क्रम में गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में ईटीवी भारत की टीम पहुंची और वहां के स्थानीय विधायक से रूबरू होते हुए कई सवालों का जबाव लिया. सामान्य से लेकर तीखे सवालों तक पर विधायक ने खुलकर जवाब भी दिया.
गया जिले का टिकारी विधानसभा क्षेत्र अपने राजपाठ के इतिहास और जातीय संघर्ष के लिए चर्चित रहा है. पांच साल में टिकारी का कितना बदलाव हुआ है. क्या टिकारी किला पर विकास का हरा रंग चढ़ा है. किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिला है या नहीं. क्या पांच सालों में जातीय हिंसा कम हुई है. इन तमाम सवालों के साथ ईटीवी भारत ने टिकारी विधायक अभय कुशवाहा से बात की.
जवाब : सबसे बड़ा काम कृषि के क्षेत्र में हुआ है. कृषि के क्षेत्र में सिंचाई के लिए क्षेत्र के तीन पईन का पक्कीकरण करवाया गया है. इसमें 100 करोड़ की लागत आयी. लघु सिंचाई विभाग की तरफ से पांच सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. वहीं जल-जीवन-हरियाली के तहत 18 सिंचाई योजनाओं पर काम चल रहा है.
सवाल: सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र के 'लाव बियर बांध' बनेगा, वो अभी तक पेंडिंग में है?
जवाब: लाव बियर बांध का कार्य पेंडिंग में नहीं है. मुख्यमंत्री की घोषणा यूं ही नहीं होती है. उसको धरातल पर उतारा जाता है. विभाग इस मामले को आगे बढ़ाया है. लगभग 53 करोड़ की लागत से लाव बियर बांध को बनाने की स्वीकृति मिल गई है.
सवाल: आपने डाकबंगला का पुनर्निर्माण कर दिया लेकिन ऐतिहासिक टिकारी किला का जीर्णोद्धार क्यों नहीं हुआ?
जवाब: इस संबंध मैंने कई बार विधानसभा क्षेत्र में आवाज उठाया. इसमें कई लोगों ने उच्च न्यायालय में मामला दर्ज करवाया है. हालांकि, उसके बाहरी परिसर में पर्यटन विभाग ने सौंदर्यीकरण करवाया है.
सवाल: आपके क्षेत्र का सबसे चर्चित हत्याकांड में आप पीड़ित से मिलने नहीं गए? यहां तक कि पीड़ितों से मिलने अन्य जिलों से लोग आये थे.
जवाब: सिंदुआरी हत्याकांड नहीं है. आपसी विवाद का दुर्घटना है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो बहुत कम है. इस घटना पर प्रशासन किसी के दबाव में नहीं है, वो अपना काम कर रहा है. सिंदुआरी में हमारे जाने से क्या अंतर पड़ता है. मेरे पार्टी के बहुत लोग वहां गए थे.
गौरतलब है कि हाल में टिकारी विधानसभा क्षेत्र के सिंदुआरी हत्याकांड हुआ था. जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी. ये घटना पूरे राज्य में चर्चा में रहा. एनडीए गठबंधन से नवादा सांसद चंदन कुमार ने इस हत्याकांड को नरसंहार का दर्जा दिया था. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की थी.