ETV Bharat / state

Gaya News : गया में 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत, दोस्तों के साथ नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा - गया न्यूज

गया में दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए एक बालक की डूबने से मौत हो गई. लोगों का कहना है कि बालू के अवैध उत्खनन के कारण नदी में जगह-जगह गड्ढा बन गया है, जिसमें पानी जाम हो जाता है, इसी गहरे पानी में जाने से अक्सर ऐसी घटना होती है.

8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 7:53 AM IST

गयाः बिहार के गया में नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. 8 वर्षीय बालक अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने को गया था, जहां अवैध बालू उत्खनन के कारण हुए गहरे गड्ढे में वो चला गया. लोगों का कहना है कि गहरे गड्ढे में जमे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ेंः Gaya News : नदी में अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस

आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौतः घटना गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बोधगया थाना अंतर्गत मोचारिम गांव स्थित निरंजना नदी में स्नान करने को उपेंद्र यादव का आठ वर्षीय पुत्र राहुल कुमार अपने दोस्तों के साथ गया था. नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वो डूब गया. ये देख राहुल के साथ गए दूसरे बच्चों ने शोर मचाया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने 1 से 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः घटना की जानकारी के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चे का शव देखकर वहां कोहराम मच गया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं लोगों का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन से नदी में गहरे गड्ढे हो गए थे, जिसके कारण यह घटना घटी है. नदी में डूबकर बच्चे की मौत के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः वहीं, घटना की जानकारी के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. बोधगया पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गयाः बिहार के गया में नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. 8 वर्षीय बालक अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने को गया था, जहां अवैध बालू उत्खनन के कारण हुए गहरे गड्ढे में वो चला गया. लोगों का कहना है कि गहरे गड्ढे में जमे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ेंः Gaya News : नदी में अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस

आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौतः घटना गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बोधगया थाना अंतर्गत मोचारिम गांव स्थित निरंजना नदी में स्नान करने को उपेंद्र यादव का आठ वर्षीय पुत्र राहुल कुमार अपने दोस्तों के साथ गया था. नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वो डूब गया. ये देख राहुल के साथ गए दूसरे बच्चों ने शोर मचाया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने 1 से 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः घटना की जानकारी के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चे का शव देखकर वहां कोहराम मच गया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं लोगों का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन से नदी में गहरे गड्ढे हो गए थे, जिसके कारण यह घटना घटी है. नदी में डूबकर बच्चे की मौत के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः वहीं, घटना की जानकारी के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. बोधगया पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 2, 2023, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.