ETV Bharat / state

गया: सरसों के दाने से बनाई गई मां दुर्गा की प्रतिमा, बना आकर्षण का केन्द्र - तेली टोली मोहल्ले में दुर्गा की प्रतिमा

क्लब के कोषाध्यक्ष दीपक ने बताया हम लोग हर साल कम लागत से अलग तरह के मूर्ति बनाते हैं. इस वर्ष सरसों के दाने से मूर्ति बनाई गयी है. इससे पहले चावल के दाने और फल्गू नदी के बालू से प्रतिमा बनाई गई थी.

100 किलो सरसो के दानों से बनी प्रतिमा
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 2:55 PM IST

गया: जिले के मानपुर में वॉर्ड नंबर 51 के तेली टोली मोहल्ले में मां दुर्गा की प्रतिमा सरसों के दाने से बनाई गई है. मां दुर्गा के पंडाल को सासाराम स्थित गुप्ता धाम की गुफा के तर्ज पर बनाया गया है. जिसको देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आ रहे हैं.

100 किलो सरसों के दाने से बनी है प्रतिमा
बता दें कि दुर्गा मां की प्रतिमा को 100 किलो सरसों के दाने से बनाया गया है. जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. इस दुर्गा पूजा के पंडाल का निर्माण रामायण क्लब के सदस्यों ने किया है और दुर्गा मां की प्रतिमा को स्थानीय कुम्हार टोली के कलाकार राजकुमार ने बनाया है.

gaya
सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा सरसो के दाने से बनाई गई

1975 से हो रही मां दुर्गा की स्थापना
क्लब के कोषाध्यक्ष दीपक ने बताया कि हम लोग हर साल कम लागत से अलग तरह की मूर्ति बनाते हैं. इस वर्ष सरसों के दाने से मूर्ति बनाया गया है. इससे पहले चावल के दाने और फल्गू नदी के बालू से प्रतिमा बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा सहित सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा सरसों के दाने से ही बनाई गई है. इस प्रतिमा को तैयार करने में तीन महीने का समय लगा और प्रतिमा को बनाने में एक लाख का खर्च हुआ. प्रतिमा में लगे सरसों के दाने को राजस्थान से मंगवाया गया था. यहां पर 1975 से मां दुर्गा के मूर्ति की स्थापना की जा रही है.

सरसो के दाने से बनाई गई मां दुर्गा की प्रतिमा

भक्तों का लगा रहता है तांता
प्रीति देवी श्रद्धालु ने बताया कि यहां हर वर्ष सभी जगहों से अलग मूर्ति की स्थापना की जाती है. मुख्य मार्ग से अंदर गली में मूर्ति का पंडाल बनाया गया है , फिर भी भक्तों का तांता लगा रहता है. उन्होंने बताया कि इस साल सरसों के दाने से बनी मूर्ति लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

gaya
दीपक, क्लब के कोषाध्यक्ष

गया: जिले के मानपुर में वॉर्ड नंबर 51 के तेली टोली मोहल्ले में मां दुर्गा की प्रतिमा सरसों के दाने से बनाई गई है. मां दुर्गा के पंडाल को सासाराम स्थित गुप्ता धाम की गुफा के तर्ज पर बनाया गया है. जिसको देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आ रहे हैं.

100 किलो सरसों के दाने से बनी है प्रतिमा
बता दें कि दुर्गा मां की प्रतिमा को 100 किलो सरसों के दाने से बनाया गया है. जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. इस दुर्गा पूजा के पंडाल का निर्माण रामायण क्लब के सदस्यों ने किया है और दुर्गा मां की प्रतिमा को स्थानीय कुम्हार टोली के कलाकार राजकुमार ने बनाया है.

gaya
सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा सरसो के दाने से बनाई गई

1975 से हो रही मां दुर्गा की स्थापना
क्लब के कोषाध्यक्ष दीपक ने बताया कि हम लोग हर साल कम लागत से अलग तरह की मूर्ति बनाते हैं. इस वर्ष सरसों के दाने से मूर्ति बनाया गया है. इससे पहले चावल के दाने और फल्गू नदी के बालू से प्रतिमा बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा सहित सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा सरसों के दाने से ही बनाई गई है. इस प्रतिमा को तैयार करने में तीन महीने का समय लगा और प्रतिमा को बनाने में एक लाख का खर्च हुआ. प्रतिमा में लगे सरसों के दाने को राजस्थान से मंगवाया गया था. यहां पर 1975 से मां दुर्गा के मूर्ति की स्थापना की जा रही है.

सरसो के दाने से बनाई गई मां दुर्गा की प्रतिमा

भक्तों का लगा रहता है तांता
प्रीति देवी श्रद्धालु ने बताया कि यहां हर वर्ष सभी जगहों से अलग मूर्ति की स्थापना की जाती है. मुख्य मार्ग से अंदर गली में मूर्ति का पंडाल बनाया गया है , फिर भी भक्तों का तांता लगा रहता है. उन्होंने बताया कि इस साल सरसों के दाने से बनी मूर्ति लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

gaya
दीपक, क्लब के कोषाध्यक्ष
Intro:गया के मानपुर में माँ दुर्गा की प्रतिमा 100 किलो सरसो के दाने से बनाया गया है। माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा भी सरसो के दाने से बनाया गया है। सरसो के दाने प्रतिमा को दर्शन करने दूर दराज से श्रद्धालु आ रहे हैं।


Body:गया के मानपुर में वार्ड नंबर 51 के तेली टोली मोहल्ले में मां दुर्गा की प्रतिमा सरसों के दाने से बनाई गई है मां दुर्गा की प्रतिमा को सासाराम स्थित गुप्ता धाम की गुफा के तर्ज पर बने पंडाल में काफी बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। इसका निर्माण रामायण क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया है प्रतिमा का को स्थानीय कुम्हार टोली के कलाकार राजकुमार ने बनाया है।

क्लब के कोषाध्यक्ष दीपक ने बताया हमलोग हर साल कम लागत से अलग तरह के मूर्ति बनाते हैं। इस वर्ष सरसो के दाने से मूर्ति बनाये हैं। इससे पहले चावल के दाने से और फल्गू नदी के बालू से भी प्रतिमा बनाया गया था। माँ दुर्गा सहित सभी प्रतिमाएं सरसो के दाने से बनाया गया है। इस प्रतिमा को बनाने में तीन माह लग गया है, प्रतिमा को बनाने में लगभग एक लाख का लागत लगा है। प्रतिमा में लगा सरसो के दाना राजस्थान से एक क्विंटल मंगवाया गया था। यह 1975 से मूर्ति का स्थापना किया जा रहा है।

प्रीति देवी श्रद्धालु ने बताया यहां हर वर्ष सभी जगहों से अलग मूर्ति का स्थापना किया जाता है। मुख्य मार्ग से अंदर गली में मूर्ति का पंडाल है तभी भक्तों का अपार भीड़ रहता है। इस वर्ष सरसो के दाने का मूर्ति बनाया गया है साथ ही पंडाल बहुत आकर्षक हैं। बताया जा रहा है गुप्ता धाम के गुफा के आधारित गुफा का निर्माण किया गया है। मुझे तो मूर्ति देखकर बहुत अच्छा लगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.