ETV Bharat / state

Gaya News: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है, पैकेट खोलने पर देखिए क्या निकला..

आज के दौर में ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना आम बात है लेकिन जब आपके सामान की जगह कुछ और डिलीवरी की जाए तो सोचिए क्या होगा. गया से एक ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है. युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था लेकिन जब उसने पैकेट खोला तो अपना माथा पकड़ लिया. बॉक्स में ड्रोन कैमरा नहीं बल्कि दो छोटी-छोटी पानी की बोतलें थीं. जानें फिर क्या हुआ..

Got water bottle instead of drone camera in gaya
Got water bottle instead of drone camera in gaya
author img

By

Published : May 18, 2023, 12:49 PM IST

Updated : May 18, 2023, 1:21 PM IST

ड्रोन कैमरे की जगह मिला पानी का बोतल

गया: बिहार के गया में ऑनलाइन कंपनी से एक युवक ने ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था, लेकिन उसमें पानी की बोतल निकली. मामला गया शहर के पंचायती अखाड़ा का है. यहां के रहने वाले सदात अनवर नाम के युवक ने एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आर्डर कर ड्रोन कैमरा मंगाया था. डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर पर पैकेट लेकर आया, लेकिन पैकेट को हल्का पाकर युवक को कुछ शक हुआ और उसने ऑर्डर के पैकेट को डिलीवरी ब्वॉय के सामने खोला. इस दौरान युवक ने इसका मोबाइल पर वीडियो भी बनाया. जब पैकेट खुली तो युवक हक्का-बक्का रह गया. ड्रोन कैमरा की जगह पैकेट से पानी की 2 बोतल निकली.

पढ़ें- Land For Job Scam Case: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ED के सामने पेश हुईं राबड़ी देवी

7899 रुपए में ड्रोन कैमरे का किया था ऑर्डर: गया शहर के पंचायती अखाड़ा के रहने वाले सदात अनवर ने अमेजन पर ड्रोन कैमरा का आर्डर किया था. इसकी कीमत 7899 रुपए थी. बुधवार को डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर के मुताबिक ड्रोन कैमरे का पैकेट लेकर आया. खरीदार सदात अनवर को पैकेट हल्का पाकर शंका हुई तो उसने डिलीवरी ब्वॉय को कहा कि वह मोबाइल के सामने पैकेट को खोलेगा. मोबाइल से वीडियो बनाते पैकेट खोला गया तो उसमें ड्रोन कैमरा की जगह पानी की छोटी-छोटी दो बोतलें निकली.

पहले ही दे दिया था पैसा: पीड़ित युवक सदात अनवर ने बताया कि उसने ड्रोन कैमरा का ऑर्डर किया था. डिलीवरी ब्वाय पैकेट लेकर आया तो उसे शंका हुई तो उसे मोबाइल कैमरे के सामने खुलवाया गया. उसमें से ड्रोन कैमरे की जगह पानी की दो बोतलें निकली. डिलीवरी ब्वॉय ने उसे पैकेट खुलने से पहले ही 7899 रुपए की मांग की थी, तो उसने 500 के 16 नोट दे दिए थे. किंतु जब पानी की बोतल निकली तो डिलीवरी ब्वॉय ने किसी से बात की और फिर उसे पैसे लौटा दिए और फिर अपना प्रोडक्ट लेकर चला गया. टोल फ्री नंबर पर नहीं लिया जाता कोई रिस्पांस: युवक ने इस तरह के मामले के सामने आने के बाद लोगों को आगाह किया है कि सतर्क रहें.

"अमेजन कंपनी से संपर्क करना चाहा, टोल फ्री नंबर पर भी बात की. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इस तरह के मामले छोटे नहीं हैं. लोग इससे सतर्क रहें."- सदात अनवर, पीड़ित

ड्रोन कैमरे की जगह मिला पानी का बोतल

गया: बिहार के गया में ऑनलाइन कंपनी से एक युवक ने ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था, लेकिन उसमें पानी की बोतल निकली. मामला गया शहर के पंचायती अखाड़ा का है. यहां के रहने वाले सदात अनवर नाम के युवक ने एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आर्डर कर ड्रोन कैमरा मंगाया था. डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर पर पैकेट लेकर आया, लेकिन पैकेट को हल्का पाकर युवक को कुछ शक हुआ और उसने ऑर्डर के पैकेट को डिलीवरी ब्वॉय के सामने खोला. इस दौरान युवक ने इसका मोबाइल पर वीडियो भी बनाया. जब पैकेट खुली तो युवक हक्का-बक्का रह गया. ड्रोन कैमरा की जगह पैकेट से पानी की 2 बोतल निकली.

पढ़ें- Land For Job Scam Case: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ED के सामने पेश हुईं राबड़ी देवी

7899 रुपए में ड्रोन कैमरे का किया था ऑर्डर: गया शहर के पंचायती अखाड़ा के रहने वाले सदात अनवर ने अमेजन पर ड्रोन कैमरा का आर्डर किया था. इसकी कीमत 7899 रुपए थी. बुधवार को डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर के मुताबिक ड्रोन कैमरे का पैकेट लेकर आया. खरीदार सदात अनवर को पैकेट हल्का पाकर शंका हुई तो उसने डिलीवरी ब्वॉय को कहा कि वह मोबाइल के सामने पैकेट को खोलेगा. मोबाइल से वीडियो बनाते पैकेट खोला गया तो उसमें ड्रोन कैमरा की जगह पानी की छोटी-छोटी दो बोतलें निकली.

पहले ही दे दिया था पैसा: पीड़ित युवक सदात अनवर ने बताया कि उसने ड्रोन कैमरा का ऑर्डर किया था. डिलीवरी ब्वाय पैकेट लेकर आया तो उसे शंका हुई तो उसे मोबाइल कैमरे के सामने खुलवाया गया. उसमें से ड्रोन कैमरे की जगह पानी की दो बोतलें निकली. डिलीवरी ब्वॉय ने उसे पैकेट खुलने से पहले ही 7899 रुपए की मांग की थी, तो उसने 500 के 16 नोट दे दिए थे. किंतु जब पानी की बोतल निकली तो डिलीवरी ब्वॉय ने किसी से बात की और फिर उसे पैसे लौटा दिए और फिर अपना प्रोडक्ट लेकर चला गया. टोल फ्री नंबर पर नहीं लिया जाता कोई रिस्पांस: युवक ने इस तरह के मामले के सामने आने के बाद लोगों को आगाह किया है कि सतर्क रहें.

"अमेजन कंपनी से संपर्क करना चाहा, टोल फ्री नंबर पर भी बात की. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इस तरह के मामले छोटे नहीं हैं. लोग इससे सतर्क रहें."- सदात अनवर, पीड़ित

Last Updated : May 18, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.