ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 2 डॉक्टर की मौत, पटना के एम्स में चल रहा था इलाज

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:41 AM IST

कोरोना के कहर से कोई भी देश या राज्य अछूता नहीं है. सभी देशों में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है. वहीं गया जिले के रहने वाले एक डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत हो गई. डॉ. अश्विनी नंदकुलियार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पटना एम्स में इलाज करा रहे थे.

doctor died from corona virus
कोरोना वायरस से डॉक्टर की मौत

गया: बिहार में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े और मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की पहली मौत पटना में हुई है. मृतक डॉ. अश्विनी नंदकुलियार गया के रहने वाले थे. सोमवार को कोरोना संक्रमण का इलाज के दौरान एम्स में उनकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी मौत पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एनके सिंह की हुई है. बता दें कि एनके सिंह का भी इलाज पटना एम्स में चल रहा था.


परिजनों को दी जाए सहायता राशि
इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ मगध के क्षेत्रीय सचिव और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के संगठन सचिव डॉ. उमेश कुमार वर्मा ने कहा है कि डॉक्टर को सरकार कोरोना वारियर्स मानती है. उन्होंने कहा कि सरकार को डॉ. अश्विनी नंदकुलियार की मौत और दिल्ली की तर्ज पर एक करोड़ की राशि दी जाए. डॉ. उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि डॉ अश्विनी नंदकुलियार ने वर्ष 1983-84 में अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की थी.

doctor died from corona virus
कोरोना वायरस से डॉक्टर की मौत

दिल्ली सरकार के तर्ज पर दी जाए राशि

डॉ. उमेश वर्मा ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि मृत चिकित्सक के परिजनों को नई दिल्ली सरकार की तर्ज पर एक करोड़ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए. इससे डॉक्टर अपने अंदर से मौत का भय निकालकर और परिवार की सुरक्षा की चिंता से मुक्त होकर मरीज का इलाज कर सकेंगे.

PANTA
पीएमसीएच के डॉक्टर की भी मौत
पिछले महीने गए थे कोटाडॉ. अश्विनी नंद कुलियार अपनी बेटी को लाने के लिए पिछले महीने जून में कोटा गए थे. इस दौरान वे दिल्ली से आगरा होते हुए गया लौटे थे. गया आने के बाद उन्हें बुखार आने लगा. उन्होंने जांच कराई तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. डॉ. अश्विनी खुद पटना जाकर एम्स में भर्ती हुए. डॉ. अश्विनी पटना एम्स में पिछले पांच दिनों से वेंटीलेशन पर थे. वहीं रविवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

गया: बिहार में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े और मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की पहली मौत पटना में हुई है. मृतक डॉ. अश्विनी नंदकुलियार गया के रहने वाले थे. सोमवार को कोरोना संक्रमण का इलाज के दौरान एम्स में उनकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी मौत पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एनके सिंह की हुई है. बता दें कि एनके सिंह का भी इलाज पटना एम्स में चल रहा था.


परिजनों को दी जाए सहायता राशि
इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ मगध के क्षेत्रीय सचिव और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के संगठन सचिव डॉ. उमेश कुमार वर्मा ने कहा है कि डॉक्टर को सरकार कोरोना वारियर्स मानती है. उन्होंने कहा कि सरकार को डॉ. अश्विनी नंदकुलियार की मौत और दिल्ली की तर्ज पर एक करोड़ की राशि दी जाए. डॉ. उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि डॉ अश्विनी नंदकुलियार ने वर्ष 1983-84 में अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की थी.

doctor died from corona virus
कोरोना वायरस से डॉक्टर की मौत

दिल्ली सरकार के तर्ज पर दी जाए राशि

डॉ. उमेश वर्मा ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि मृत चिकित्सक के परिजनों को नई दिल्ली सरकार की तर्ज पर एक करोड़ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए. इससे डॉक्टर अपने अंदर से मौत का भय निकालकर और परिवार की सुरक्षा की चिंता से मुक्त होकर मरीज का इलाज कर सकेंगे.

PANTA
पीएमसीएच के डॉक्टर की भी मौत
पिछले महीने गए थे कोटाडॉ. अश्विनी नंद कुलियार अपनी बेटी को लाने के लिए पिछले महीने जून में कोटा गए थे. इस दौरान वे दिल्ली से आगरा होते हुए गया लौटे थे. गया आने के बाद उन्हें बुखार आने लगा. उन्होंने जांच कराई तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. डॉ. अश्विनी खुद पटना जाकर एम्स में भर्ती हुए. डॉ. अश्विनी पटना एम्स में पिछले पांच दिनों से वेंटीलेशन पर थे. वहीं रविवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Last Updated : Jul 14, 2020, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.