गया: शहर के समाजसेवियों ने जिलाधिकारी को कोरोना वायरस के दौरान गरीबों और असहायों की मदद के लिए सूखा राशन का पैकेट दिया था. जिसे डीएम और एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन पैकेट को रवाना किया. ये गरीबों और जरूररतमंदों को राशन देगा.
वैश्विक महामारी Covid 19 नोवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन है. ऐसे में ये वाहन गांव गांव जाकर निर्धन, बेसहारा लोगों के बीच 200 खाद्यान्न पैकेट का वितरण करेगा. ये पैकेट पांच-पांच किलोग्राम के हैं. जिसमें चावल, दाल, सरसों का तेल एवं प्याज है.
डीएम-एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी
गया समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इसे हरी झंडी दिखाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉकडाउन के समय स्टेशन, मंदिरों के सामने रहने वाले लोगों के लिए जिला आपदा राहत केंद्र में उनके लिए रहने व्यवस्था की गई है.
सूखा राशन किया जाएगा वितरित
डीएम ने कहा कि जो रोड साइड में रहता है. उनके पूरे परिवार के लिए छोटे-मोटे किचन की व्यवस्था है. इस समय वह इस लायक नहीं हैं कि वो राशन खरीद सकें, क्योंकि राशन कार्ड भी उनके पास उपलब्ध नहीं होगा. ऐसे लोगों के लिए गया शहर के समाजसेवियों को चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा निर्धन लोगों के लिए पांच-पांच किलो का सूखा अनाज वितरित किया जाएगा.