गया: जिले के अनुमंडल कार्यालय सदर में नए राशन कार्ड के लिए किए जा रहे डाटा एंट्री कार्य का डीएम अभिषेक सिंह ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे हुए कार्यपालक सहायकों की संख्या की जानकारी ली. साथ ही कार्यपालक सहायक की ओर से बनाए जा रहे नए राशन कार्ड के संबंध में सहायक आपूर्ति अधिकारी और सदर अनुमंडल अधिकारी से पूछताछ की.
डाटा एंट्री कार्य का डीएम ने लिया
सदर अनुमंडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में 25 कार्यपालक सहायक नए राशन कार्ड के डाटा एंट्री में लगे हैं. खाद्य श्रेणी के सभी राशन कार्ड होल्डर का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. एक ऑपरेटर हर दिन 8 घंटे कार्य करके लगभग 20 राशन कार्ड बना रहा है. डीएम ने ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने और दो शिफ्ट में कार्य करवाने के निर्देश दिए. ताकि जल्द से जल्द राशन कार्ड लाभुकों को निर्गत किया जा सके.
जल्द बना लिए जाएंगे 20 हजार राशन कार्ड
अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि 15 से 20 दिनों में लगभग 20 हजार राशन कार्ड बना लिए जाएंगे. बता दें कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार पूर्व में आरटीपीएस काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त थे. उन आवेदनों की समीक्षा के उपरांत पात्र लाभुक के श्रेणी में जो भी आवेदक नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिए हैं. उनका राशन कार्ड बनाया जाना है. नए राशन कार्ड बनाने का कार्य प्रत्येक अनुमंडल में कराया जा रहा है.