ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव को लेकर DM ने अधिकारियों को दिए कई जरूरी निर्देश - डॉक्टर देंगे कोविड-19 के मरीजों को टिप्स

बैठक में बताया गया कि गया जिले में अब तक कुल 48 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. जिला पदाधिकारी ने सभी कंटेनमेंट जोन वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया.

gaya
gaya
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:32 AM IST

गयाः जिला प्रशासन कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा को लेकर काफी सजग है. शनिवार को जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक की. बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई. इसमें बताया गया कि जिले में पिछले 1 सप्ताह से कोविड के केस में वृद्धि हुई है.

अर्बन एरिया में मिल रहे ज्यादा मरीज
गया में एक सप्ताह में 8 दिसंबर को 14 केस, 9 दिसंबर को 32 केस, 10 दिसंबर को 21 केस, 12 दिसंबर को 17 कोरोना के केस सामने आए हैं. बैठक में बताया गया कि यह सभी कोविड केस उन व्यक्तियों से मिले हैं जो शादी विवाह के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. अधिकांश मामले अर्बन एरिया से मिले हैं. जिला पदाधिकारी ने कोरोना मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तिओं के जल्द से जल्द सैंपल जांच कराने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण का चेन न बन पाए.

कंटेनमेंट जोन विजिट करने के निर्देश
बैठक में बताया गया कि गया जिले में अब तक कुल 48 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. जिला पदाधिकारी ने सभी कंटेनमेंट जोन वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी एक्टिव कंटेनमेंट जोन का फोटोयुक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि को कंटेनमेंट जोन विजिट करने के लिए कहा.

कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त डॉक्टर देंगे कोविड-19 के मरीजों को टिप्स
अभिषेक सिंह कोरोना टेस्ट के लिए निर्धारित टारगेट को पूरा करने के निर्देश दिए. जिला पदाधिकारी ने प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष को होम आइसोलेशन वाले मरीज से हर दिन कंट्रोल रूम के फोन से फीडबैक लेने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के कोविड-19 के मरीज से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त डॉक्टर हर दिन उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक टिप्स देंगे.

गयाः जिला प्रशासन कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा को लेकर काफी सजग है. शनिवार को जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक की. बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई. इसमें बताया गया कि जिले में पिछले 1 सप्ताह से कोविड के केस में वृद्धि हुई है.

अर्बन एरिया में मिल रहे ज्यादा मरीज
गया में एक सप्ताह में 8 दिसंबर को 14 केस, 9 दिसंबर को 32 केस, 10 दिसंबर को 21 केस, 12 दिसंबर को 17 कोरोना के केस सामने आए हैं. बैठक में बताया गया कि यह सभी कोविड केस उन व्यक्तियों से मिले हैं जो शादी विवाह के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. अधिकांश मामले अर्बन एरिया से मिले हैं. जिला पदाधिकारी ने कोरोना मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तिओं के जल्द से जल्द सैंपल जांच कराने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण का चेन न बन पाए.

कंटेनमेंट जोन विजिट करने के निर्देश
बैठक में बताया गया कि गया जिले में अब तक कुल 48 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. जिला पदाधिकारी ने सभी कंटेनमेंट जोन वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी एक्टिव कंटेनमेंट जोन का फोटोयुक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि को कंटेनमेंट जोन विजिट करने के लिए कहा.

कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त डॉक्टर देंगे कोविड-19 के मरीजों को टिप्स
अभिषेक सिंह कोरोना टेस्ट के लिए निर्धारित टारगेट को पूरा करने के निर्देश दिए. जिला पदाधिकारी ने प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष को होम आइसोलेशन वाले मरीज से हर दिन कंट्रोल रूम के फोन से फीडबैक लेने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के कोविड-19 के मरीज से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त डॉक्टर हर दिन उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक टिप्स देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.