गया: चापाकलों की मरम्मती कार्य के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने समाहरणालय परिसर से 28 गाड़ियों के साथ 56 दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दल में शामिल लोग जिले में सूखे और खराब पड़ चुके चापाकलों की मरम्मती करेंगे.
इस संदर्भ में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रायः गर्मी के मौसम में गया जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न होती है. पिछले वर्ष जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत बहुत से कार्य किए गये हैं. इस वर्ष गया का जलस्तर अन्य जिलों के जलस्तर की अपेक्षा बेहतर है, लेकिन अप्रैल एवं मई महीने में चापाकल और अन्य जल स्रोत सूखने की समस्या आने लगती है. 28 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. सूखे चापाकल को मरम्मती कार्य के लिए 56 मरम्मती दल भी शामिल है. जो सूखे एवं खराब चापाकलों को ठीक करेंगे.
इसके अलावा सभी क्षेत्रों में नल-जल योजना का कार्य चलते रहेगा. इसके अलावा भी जहां पानी की समस्या है, वहां टैंकर मुहैया कराकर पानी दिया जाएगा. लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली और मनरेगा के तहत 20 अप्रैल से कार्य किए जाएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि इस बार जिले में पानी की समस्या नहीं होगी. बिहार में सबसे अधिक जलस्तर गया का बढ़ा है.