ETV Bharat / state

Pitru Paksha Mela 2023 : पितृपक्ष मेला को लेकर कंट्रोल रूम शुरू, DM ने किया उद्घाटन - ETV Bharat News

गया में पितृपक्ष मेला को लेकर व्यापक प्रशासनिक तैयारी की गई है. इसी के तहत शनिवार को एक कंट्रोल रूम शुरू किया गया. इसका उद्घाटन गया के जिलाधिकारी डाॅ. त्याग राजन एसएम ने किया. पढ़ें पूरी खबर..

गया पितृपक्ष मेला में कंट्रोल रूम का उद्घाटन करते डीएम
गया पितृपक्ष मेला में कंट्रोल रूम का उद्घाटन करते डीएम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 5:43 PM IST

डीएम डॉ त्याग राजन एसएम का बयान

गया: बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2023 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है. तीर्थ यात्रियों को कहीं कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने विष्णुपद मंदिर के पास स्थित संवास सदन समिति के प्रांगण में कंट्रोल रूम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान कंट्रोल रूम से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : Pitru Paksha Mela 2023 : इस बार पिंडदानियों को मिलेगा पीने के लिए गंगा जल, वेदियों के पास बनाए जा रहे प्याऊ

डीएम ने किया कंट्रोल रूम का शुभारंभ : इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला को लेकर कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया है. इसके माध्यम से लोगों को सूचनाओं के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी. जल्द ही एक नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर सूचना दे सकता है. अक्सर यह देखा जाता है कि मेला क्षेत्र में आने वाले बुजुर्ग या बच्चे खो जाते हैं, ऐसे में उनकी खोजबीन में भी काफी मदद मिलेगी.

"यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इस कंट्रोल रूप के माध्यम से सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा 'खोया पाया' सेल भी संचालित किया जाएगा. इसके अलावा शहर के गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें तीर्थ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी".- डॉ. त्याग राजन एसएम, डीएम, गया.

बागेश्वर धाम के आने पर ऊहापोह : डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा दी जाएगी. इसके लिए लगातार हमलोग निरीक्षण कर रहे हैं.वहीं बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हम लोग देख रहे हैं. इस पर अलग से बात करेंगे. वहीं ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गई है.

डीएम डॉ त्याग राजन एसएम का बयान

गया: बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2023 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है. तीर्थ यात्रियों को कहीं कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने विष्णुपद मंदिर के पास स्थित संवास सदन समिति के प्रांगण में कंट्रोल रूम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान कंट्रोल रूम से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : Pitru Paksha Mela 2023 : इस बार पिंडदानियों को मिलेगा पीने के लिए गंगा जल, वेदियों के पास बनाए जा रहे प्याऊ

डीएम ने किया कंट्रोल रूम का शुभारंभ : इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला को लेकर कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया है. इसके माध्यम से लोगों को सूचनाओं के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी. जल्द ही एक नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर सूचना दे सकता है. अक्सर यह देखा जाता है कि मेला क्षेत्र में आने वाले बुजुर्ग या बच्चे खो जाते हैं, ऐसे में उनकी खोजबीन में भी काफी मदद मिलेगी.

"यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इस कंट्रोल रूप के माध्यम से सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा 'खोया पाया' सेल भी संचालित किया जाएगा. इसके अलावा शहर के गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें तीर्थ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी".- डॉ. त्याग राजन एसएम, डीएम, गया.

बागेश्वर धाम के आने पर ऊहापोह : डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा दी जाएगी. इसके लिए लगातार हमलोग निरीक्षण कर रहे हैं.वहीं बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हम लोग देख रहे हैं. इस पर अलग से बात करेंगे. वहीं ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.