गया: जिले में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं, मरीजों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती जा रही है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 911 नए मरीज मिले हैं. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह कोरोना पॉजिटिव हैं. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले नालंदा के डीएम भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: राज्यपाल की सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम- स्थिति चिंताजनक, कल लेंगे निर्णय
तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
वहीं, सिविल लाइन्स थाने के 11 पुलिसकर्मी, 4 दारोगा, 1 प्रशिक्षु डीएसपी, बाराचट्टी प्रखण्ड के बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीओ कैलाश महतो उनके चालक सहित प्रखण्ड कार्यालय के 12 कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इतना ही नहीं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी लैब के 11 कर्मी भी कोरोना संक्रमित है. जिस कारण मगध मेडिकल में आरटीपीसीआर जांच बंद कर दी गई है. जिले में संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- जान खतरे में डाल कर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, घंटों पहनना पड़ रहा पीपीई कीट
''जिलाधिकारी अभिषेक सिंह में कोरोना के लक्षण पाए जाने के कारण उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था, जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद वो होम आइसोलेट हैं. बेवजह घरों से बाहर ना निकले घरों में ही सीमित रहें. भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं और किसी भी तरह की शारीरिक तकलीफ होने पर चिकित्सकों के यहां इलाज कराएं''- डॉ. के.के. रॉय, सिविल सर्जन, गया