गया: जिले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दौरान महिला महोत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला प्रशासन की ओर से कालचक्र मैदान में किया गया. जिसमें कॉलेज की छात्राएं एक से बढ़कर एक परिधान में रैंप वॉक करती नजर आईं. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
'स्वदेशी को किया रिप्रजेंट'
मौके पर रैंप वॉक में शामिल छात्राओं ने कहा कि आयोजन में भाग लेकर काफी अच्छा लग रहा है. इस तरह के आयोजन शहर में होने चाहिए. छात्राओं ने कहा कि हमने खादी के कपड़े पहनकर रैंप वॉक किया है. इस आयोजन का उद्देश्य स्वदेशी को रिप्रजेंट करना था. इस आयोजन से छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और लोगों के बीच खादी को अपनाने का संदेश भी जाएगा.
सीएम नीतीश ने किया था महोत्सव का शुभारंभ
बता दें कि बोधगया में चल रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. सीएम के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पर्यटन मंत्री शिक्षा मंत्र और पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी पहुंचे थे. कार्यक्रम की शुरुआत 28 जनवरी को किया गया था. इस बार यह महोत्सव 'बुद्ध इन बिहार' की थीम पर बनाया गया.