पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पांच जिलों को रेड जोन में रखा गया है. वहीं गया जिले में महज एक कोरोना संक्रमित मरीज है. इसके बावजूद इसे रेड जोन में रखा गया है, जिसे लेकर लोग ऐतराज कर रहे हैं. सरकार और प्रशासन से सोशल मीडिया के जरिये लोग सवाल पूछ रहे हैं. बिहार सरकार की तरफ से कृषि मंत्री सह नगर विधायक प्रेम कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि इस संबंध मे केंद्र सरकार से बात की जाएगी.
इस संबंध में बिहार सरकार के कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सह गया के विधायक प्रेम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार के अन्य कई जिलों के मुकाबले गया में काफी कम है. इसेक बावजूद इसे रेड जोन में रखा गया है. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी है. इस संबंध में काफी संख्या में आम नागरिकों एवं प्रबुद्धजनों ने प्रेम कुमार को संपर्क किया और अपनी बात रखी.
पदाधिकारियों से की गई है बात
प्रेम कुमार का कहना है कि इस सिलसिले में उन्होंने गया के जिला पदाधिकारी और राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर निदेशक से बात की है. इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. साथ ही अधिकारियों से भारत सरकार से बात कर इसका निवारण करने के लिए कहा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वे खुद केंद्र सरकार से संपर्क करेंगे.
क्वॉरेंटाइन सेंटर आबादी क्षेत्रों से हटाने के निर्देश
वहीं, शहर के बीचों बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये जाने के विरोध पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आबादी के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने से लोग परेशान हैं. इसको लेकर भी गया जिलाधिकारी से बात की गई है. उन्हे घनी आबादी से बाहर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
शहर में कोरोना के मामले
बता दें, जिले में अब तक छह कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से पांच ठीक हो कर घर जा चुके हैं. एक इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहे है. इस अस्पताल में मगध क्षेत्र के अलावा कैमूर और रोहतास जिले के 19 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है.