गयाः बोधगया थाना क्षेत्र के मोचरिम गांव में दलित समुदाय के लोगों को जमीन से बेदखल करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बस्ती के लोगों की जमीन भूमाफियों के हाथों किसी बौद्ध मठ को बेची जा रही है. जिससे नाराज होकर बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन किया. गांव के गरीब लोगों का आरोप है कि दंबग लोग जमीन के बदले मोटी रकम ले रहे हैं.
सरकार की ओर से मिली थी जमीन
बस्ती की महिला का कहना है कि हमलोगों को यह जमीन भूमिहीन होने पर सरकार की ओर से 2018 में दिया गया था. सरकार ने यह जमीन घर बनाकर जीवन यापन करने के लिए दिया था. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन और भूमाफिया एक दूसरे के इशारे पर कार्य कर रहे हैं. उनका कहना है कि गिरफ्तारी का भय दिखाकर हमलोगों को जमीन खाली करने को कहा जा रहा है.
इनका क्या है कहना
वहीं मामले में जांच पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह लोग भूमिहीन हैं. परती जमीन देखकर मकान बनाने की सोच रहे हैं. फिलहाल उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है.