ETV Bharat / state

प्रेम कुमार को मंत्री नहीं बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी, मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग - Former Agriculture Minister Prem Kumar

गया नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रेम कुमार को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने से उनके समर्थक काफी नाराज हैं.

gaya
gaya
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 7:22 PM IST

गया: नीतीश कुमार की नई टीम में पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार को शामिल नहीं करने पर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. गया नगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार जीत हासिल करने वाले प्रेम कुमार को नीतीश सरकार के 14 मंत्रियों की टीम में जगह नहीं मिली है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार में जब भी एनडीए की सरकार बनी है, प्रेम कुमार मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें नहीं देखकर दुख हुआ है.

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला था. एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ एनडीए में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन उसमें प्रेम कुमार शामिल नहीं थे.

देखें वीडियो

लगातार 8वीं बार चुने गए हैं प्रेम कुमार
भाजपा के जिला मंत्री संतोष ठाकुर ने कहा कि चार बार जीतने वाले को डिप्टी सीएम का पद दिया जाता है और लगातार आठवीं बार जीत हासिल करने वाले डॉ. प्रेम कुमार को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. ऐसे में सभी कार्यकर्ता काफी दुखी हैं. कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रेम कुमार को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए.

प्रेम कुमार को मंत्री बनाने की मांग
पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री अशोक भारती ने कहा कि प्रेम कुमार 8 बार से लगातार जीतते आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें तो मंत्री पद मिलना ही चाहिए. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग करते हुए कहा कि प्रेम कुमार को मंत्री बनाया जाए.

गया: नीतीश कुमार की नई टीम में पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार को शामिल नहीं करने पर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. गया नगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार जीत हासिल करने वाले प्रेम कुमार को नीतीश सरकार के 14 मंत्रियों की टीम में जगह नहीं मिली है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार में जब भी एनडीए की सरकार बनी है, प्रेम कुमार मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें नहीं देखकर दुख हुआ है.

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला था. एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ एनडीए में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन उसमें प्रेम कुमार शामिल नहीं थे.

देखें वीडियो

लगातार 8वीं बार चुने गए हैं प्रेम कुमार
भाजपा के जिला मंत्री संतोष ठाकुर ने कहा कि चार बार जीतने वाले को डिप्टी सीएम का पद दिया जाता है और लगातार आठवीं बार जीत हासिल करने वाले डॉ. प्रेम कुमार को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. ऐसे में सभी कार्यकर्ता काफी दुखी हैं. कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रेम कुमार को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए.

प्रेम कुमार को मंत्री बनाने की मांग
पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री अशोक भारती ने कहा कि प्रेम कुमार 8 बार से लगातार जीतते आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें तो मंत्री पद मिलना ही चाहिए. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग करते हुए कहा कि प्रेम कुमार को मंत्री बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.