गया: बीते दिनों जिले में गर्मी के नए रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं. पछुआ चलने के कारण दोपहर में लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है. बढ़ती गर्मी के साथ-साथ जंगल के क्षेत्रों में पानी की कमी हो रही है. कई बार पानी की तलाश में जानवर भी जंगल से भटक कर गांव की ओर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें : गया: जंगल से भटककर गांव पहुंचे हिरण के बच्चे को कुत्ते ने काटा, इलाज के अभाव में मौत
पानी की तलाश में भटक गया था हिरण
पानी की तलाश में गुरपा जंगल से कर एक हिरण भटक कर पास के गांव में पहुंच गया. जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना क्षेत्र में कल शाम एक हिरण गुरपा जंगल से पानी के तलाश में केवाल महादलित टोला में पहुंच गया. ऐसा कहा जा रहा है कि हिरण को मारकर खाने के लालच में कुछ ग्रामीणों उसे घेरकर उसका शिकार कर डाला. इसके पहले कि ग्रमीण उसे खा जाते, मामला उजागर हो गया. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और मरे हुए हिरण को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. वन अधिकारी को सूचना सोशल मिडिया पर वायरल हो रही एक फोटो के जरिए मिली.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची
वन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि हमे जैसे ही सूचना मिली, हम केवाल गांव पहुंच गए. लोग हिरण को काटने वाले थे, इससे पहले ही हम पहुंच गए. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दोनैया वैरक में दफन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जाएगी कि हिरण की स्वभाविक मौत हुई है या उसकी हत्या की गई है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.