गया: गया में कोरोना कहर बरपा रहा है. सूबे का दूसरा संक्रमित जिला गया बना हुआ है. कोरोना संक्रमण की संख्या में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है उसी तरह से कोरोना पीड़ितों की मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 6 संक्रमितों सहित 14 लोगों की मौत हुई. 14 में से कई की मौत संदिग्ध है. कोविड अस्पताल में अभी 170 लोग इलाजरत हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
गया में कोरोना का कहर
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है. गया जिले के अन्य अनुमंडल टिकारी और शेरघाटी में भी कोरोना के दो मरीजों की जान चली गई है. वहीं गुरूआ में एक की संदिग्ध मौत हुई है. इधर, गया स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में सिर्फ दो लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और कुल आंकड़ा 93 बताया गया है. जबकि कोविड 19 इंडिया के जारी आंकड़ों में गया जिले में अब तक कोरोना से 112 लोगों की मौत हो चुकी है.
डॉक्टरों के सूखे हलक
गया में हालात कितने बुरे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब कोविड अस्पताल के नोडल पदाधिकारी, मेडिकल के प्रभारी अधीक्षक का मोबाइल भी स्विच ऑफ रहता है. इस अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार फोन उठाने या कुछ भी बताने से बच रहा है. कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसटीएफ सीनियर कमांडो अजीत कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. मृतक औरंगाबाद जिले के रफीगंज के मखदुमपुर गांव निवासी उपेन्द्र यादव के बड़े पुत्र थे. लगातार हो रही मौतों के बाद से चिकित्सकों में भी भय का माहौल व्याप्त है.
यह भी पढ़ें- कैमूर में कोरोना से तीन संक्रमितों की हुई मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 33
यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर जांच के दौरान 8 लोग मिले कोरोना संक्रमित, भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में अंतिम संस्कार के लिए मोल-भाव से फिक्स होता रेट, मोक्ष नगरी ने नहीं देखे थे ऐसे दिन
यह भी पढ़ें- भाजपा ने चुनाव में किया था मुफ्त टीका का वादा, सुर बदले तो विपक्ष ने कहा- साबित होगा जुमला