गयाः जिले में एक युवक तीन दिन से लापता था. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईश्वर चौधरि हॉल्ट के पास पहाड़ की तलहटी से युवक का शव बरामद किया. वहीं परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना मुफस्सिल थाना के जनकपुर गांव की है.
तीन दिन बाद मिला युवक का शव
जनकपुर के रहने वाला दसवीं क्लास का छात्र राहुल कुमार(10) का शव पुलिस ने बरामद किया. राहुल पिछले 3 दिनों से लापता था. परिजनों ने मुफस्सिल थाना में लापता होने का एक मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद गुरुवार को परिजनों को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईश्वर चौधरि हॉल्ट के समीप पहाड़ की तलहटी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. परिजन वहां पर पहुंचे और युवक की पहचान की. वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना के पास शव रखकर सड़क जाम किया. साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
मृतक के पिता ने बताया कि मानपुर के जनकपुर मोहल्ले में पीसीआर स्कूल के दसवीं क्लास में राहुल कुमार पढ़ता था. जहां स्कूल के प्रिंसिपल की भगिनी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने आशंका जताई है कि प्रिंसिपल ने ही राहुल कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. मामला दबाने के लिए युवक के शव को पहाड़ की तलहटी में फेंक दिया गया.
पुलिस कर रही जांच
सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद किया है. जिसकी छानबीन की जा रही है. वहीं परिजन शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उनको आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद लोगों ने सड़क से जाम को हटाया.