गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र के पाली तालाब में रविवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति डूब गया था. जिसका शव मंगलवार को निकाल लिया गया. एसडीआरएफ की टीम ने दिनों के बाद लाश को बाहर निकालने में सफलता पाई है.
मौके पर मौजूद कोंच थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया है कि फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है.
शव की शिनाख्त
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि कोंच थाना क्षेत्र के पाली ग्राम स्थित तालाब में पंचानपुर ओपी क्षेत्र के भगवानपुर खार के रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध लखन मल्लाह मछली पकड़ने तालाब में उतरा था. तालाब में जाते ही उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया.
2 दिन बाद शव बरामद
लखन के डूबने की खबर मिलने के बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई. दो दिन से लगातार एसडीआरएफ के गोताखोर शव की तलाशी कर रहे थे. आखिरकार मंगलवार को ऑक्सीजन लगाकर तालाब में उतरे एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली और शव को बाहर निकाल लिया.
परिजनों को मिला मुआवजा
वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी गई है. टिकारी बीडीओ ने तत्काल मुआवजे तौर पर 20 हजार रुपये की राशि दी है. पारिवारिक लाभ योजना के तहत ये मदद की गई है.