गया: जिला के टिकारी थाना क्षेत्र के भोरी गाव के कुएं में शनिवार से लापता व्यक्ति का शव मिला. शव होने की जानकारी मिलते ही बधार में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरी ग्राम के ग्रामीणों में मंगलवार की सुबह बधार स्थित कुएं में एक अधेड़ का शव देखा. शव होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा गांव में और स्थानीय पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें...DM ने दुकानों में मास्क जांच के दिए आदेश, कहा- लापरवाही पर सील होगी दुकानें
शव की पहचान कर ली गई
शव मिलने की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की जुटी भीड़ ने शव की शिनाख्त कर ली. शव की पहचान थानाक्षेत्र के दिघौरा ग्राम निवासी हीरा यादव के 40 वर्षीय पुत्र चनारिक यादव के रूप में हुई है. चनारिक भोरी ग्राम कैसे पहुंचा और कुएं तक कैसे आया यह जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें...बाइक से जा रहा था शराब की होम डिलीवरी करने, पुलिस ने दबोचा
तीन दिनों से लापता था चनारिक
परिजनों के अनुसार लापता युवक बीते शनिवार से घर नहीं लौटा था. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले चनारिक के तीन दिनों से घर नही लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी. सुबह परिजनों को उसका शव मिला. परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया.