गया: कोरोना महामारी के बीच यास चक्रवात तूफान ने लोगों के जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. यास की वजह से तेज मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चल रही है. जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोग डरे सहमे हैं. जिला प्रशासन ने यास को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Cyclone Yaas Effect: पटना में हो रही है बारिश, अलर्ट पर प्रशासन, लोगों से घरों में रहने की अपील
चक्रवाती तूफान यास का असर
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास का गया में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. गया में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, तेज हवाएं चल रही है. जिले में अनवरत मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से लोग डरे सहमे हैं.
मूसलाधार हो रही बारिश
गया में गुरुवार सुबह से ही हवा की रफ्तार 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा से है. मूसलाधार बारिश में इतनी तेज हवाएं लोगों को छत और बालकनी में जाने से भी मना कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने गया शहर स्थित गांधी मैदान में खड़े होकर जानकारी जुटाना चाहा. लेकिन तेज बारिश और हवाओं में खड़ा होना भी मुश्किल था.