गया(इमामगंज): जिले में भारी संख्या में एटीएम कार्ड जलाने का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस वाकये का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. दरअसल मामला इमामगंज प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित पीएनबी सीएसपी संचालक रवि कुमार से जुड़ा है.
इस संबंध में पूछे जाने पर रवि कुमार ने बताया कि सभी एटीएम एक साल पुराने हैं. एटीएम वैसे ग्राहकों के हैं, जिन्होंने अपना कार्ड लिया ही नहीं था. अब चिप वाले एटीएम के आ जाने से इसका उपयोगिता खत्म हो गई है. ऐसे में इसे जला का नष्ट कर किया गया.
सीएसपी संचालक ने रिपोर्टर के साथ की बदतमीजी
यह पूछे जाने पर कि एटीएम जिसके नाम पर जारी हुए थे, उन तक क्यों नहीं पहुंचाया गया? इसे जलाने की नौबत क्यों आई? सीएमपी संचालक भड़क गए. सवाल सुनकर CSP संचालक तमतमा गया और रिपोर्टर से बदसलूकी करने लगा. उसका मोबाइल भी छिनने की कोशिश की और धमकी देने लगा.
सीएसपी संचालक पर होगी कार्रवाई
बहरहाल, पीएनबी की इमामगंज शाखा के मैनेजर ने एटीएम कार्ड जलाने के मामले को गंभीरता से लिया है. ब्रांच मैनेजर ने कहा कि सीएसपी संचालक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.