ETV Bharat / state

लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए CRPF ने संभाला कमान, कराया उठक-बैठक - CRPF personnel deployed

गया में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है. जिले में जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया जा रहा है, उनके साथ सख्ती बरती जा रही है.

सीआरपीएफ ने संभाला कमान
सीआरपीएफ ने संभाला कमान
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 12:08 PM IST

गया: पूरा देश लॉक डाउन किए जाने के आदेश के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अब सीआरपीएफ के जवान सड़कों पर उतरे हैं. गया में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए सीआरपीएफ 159वीं बटालियन को लगाया गया है.

सीआरपीएफ के जवान गया शहर के कई हिस्सों में रह रहे गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं. वहीं, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ उन्होंने सख्ती की और कई लोगों को सड़क पर ही उठक-बैठक भी करवाया.

gaya
सीआरपीएफ ने संभाला कमान

हर मुश्किल में हम रहेंगे साथ- सीआरपीएफ जवान

इस संबंध में सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ. निशित कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ हर कदम पर गया के लोगों के साथ रहेगी. उन्होंने लोगों से अपने घर में रहने की अपील भी की. अधिकारियों ने बताया कि मानवता की सेवा करने वाला कार्य ऐसे समय में किया गया है. बहरहाल, सीआरपीएफ के मोर्चा संभालते ही गया शहर में सन्नाटा पसर गया है.

बिहार में 9 पॉजिटिव मामले

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 8 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

गया: पूरा देश लॉक डाउन किए जाने के आदेश के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अब सीआरपीएफ के जवान सड़कों पर उतरे हैं. गया में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए सीआरपीएफ 159वीं बटालियन को लगाया गया है.

सीआरपीएफ के जवान गया शहर के कई हिस्सों में रह रहे गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं. वहीं, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ उन्होंने सख्ती की और कई लोगों को सड़क पर ही उठक-बैठक भी करवाया.

gaya
सीआरपीएफ ने संभाला कमान

हर मुश्किल में हम रहेंगे साथ- सीआरपीएफ जवान

इस संबंध में सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ. निशित कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ हर कदम पर गया के लोगों के साथ रहेगी. उन्होंने लोगों से अपने घर में रहने की अपील भी की. अधिकारियों ने बताया कि मानवता की सेवा करने वाला कार्य ऐसे समय में किया गया है. बहरहाल, सीआरपीएफ के मोर्चा संभालते ही गया शहर में सन्नाटा पसर गया है.

बिहार में 9 पॉजिटिव मामले

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 8 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.