ETV Bharat / state

गया में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर लूटे 5 लाख के जेवरात - looted jewellery worth five lakh In Gaya

गया में औरंगाबाद के आभूषण कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारकर 5 लाख के जेवरात लूट लिए (Looted Jewellery Worth Five Lakh In Gaya). वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं, आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली
गया में कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:58 PM IST

गया: बिहार के गया में आभूषण कारोबारी को गोली मारकर अपराधियों ने करीब पांच लाख के जेवरात की लूट (Loot In Gaya) कर ली. घटना जिले के आमस थाना क्षेत्र के छोटकी सांव गांव की है. जहां सोमवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया. कारोबारी को जांघ के समीप गोली लगी है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-पालीगंज में एक शख्स ने खुद को गोली से उड़ाया, घटनास्थल से मिला देसी कट्टा और खोखा

गया के आमस थाना क्षेत्र में हुई घटना: घटना के संबंध में बताया जाता है कि आमस थाना क्षेत्र के छोटकी सांव गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने सोने-चांदी के आभूषण की फेरी कर बिक्री करने वाले व्यवसाई को गोली मारी और आभूषण की लूट कर फरार हो गए. करीब पांच लाख मूल्य के आभूषण की लूट की गई है. घटना के बाद व्यवसाईयों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में कराया भर्ती: अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की घटना के बाद गांव के लोगों ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. कारोबारी को जांघ के पास गोली लगी है. जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

औरंगाबाद जिले का रहने वाला है व्यवसाई: घायल आभूषण कारोबारी की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कलाली रोड निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई को गोली बाएं पैर के जांघ में लगी है. वहीं घटना की जानकारी के बाद आमस थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास तेज कर दिया है. आमस पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

"औरंगाबाद के रहने वाले कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारी है. गोली जांघ के पास लगी है. इस क्रम में अपराधियों ने तकरीबन 4.5 लाख के आभूषण की लूट की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- अरविंद किशोर, आमस थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को पसंद नहीं आया.. गोलियों से भून डाला

गया: बिहार के गया में आभूषण कारोबारी को गोली मारकर अपराधियों ने करीब पांच लाख के जेवरात की लूट (Loot In Gaya) कर ली. घटना जिले के आमस थाना क्षेत्र के छोटकी सांव गांव की है. जहां सोमवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया. कारोबारी को जांघ के समीप गोली लगी है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-पालीगंज में एक शख्स ने खुद को गोली से उड़ाया, घटनास्थल से मिला देसी कट्टा और खोखा

गया के आमस थाना क्षेत्र में हुई घटना: घटना के संबंध में बताया जाता है कि आमस थाना क्षेत्र के छोटकी सांव गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने सोने-चांदी के आभूषण की फेरी कर बिक्री करने वाले व्यवसाई को गोली मारी और आभूषण की लूट कर फरार हो गए. करीब पांच लाख मूल्य के आभूषण की लूट की गई है. घटना के बाद व्यवसाईयों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में कराया भर्ती: अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की घटना के बाद गांव के लोगों ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. कारोबारी को जांघ के पास गोली लगी है. जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

औरंगाबाद जिले का रहने वाला है व्यवसाई: घायल आभूषण कारोबारी की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कलाली रोड निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई को गोली बाएं पैर के जांघ में लगी है. वहीं घटना की जानकारी के बाद आमस थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास तेज कर दिया है. आमस पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

"औरंगाबाद के रहने वाले कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारी है. गोली जांघ के पास लगी है. इस क्रम में अपराधियों ने तकरीबन 4.5 लाख के आभूषण की लूट की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- अरविंद किशोर, आमस थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को पसंद नहीं आया.. गोलियों से भून डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.