ETV Bharat / state

गया में फर्जी थाना प्रभारी बनकर लूटे 2 ट्रक, चालक और खलासी को जंगल में छोड़ा

पीड़ित चालक अनिल कुमार ने बताया वह इमामगंज में धान लोड करने के लिए गया. यहां रात के समय अपराधियों ने अपने आप को थाना प्रभारी बताकर ट्रक का दरवाजा खोलने को बोला. गेट खोलन पर सूमो से आए पांच लोगों ने हम लोगों को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया.

Criminals looted 2 trucks
थाना प्रभारी बताकर लूटे 2 ट्रक
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:51 PM IST

गयाः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने थाना प्रभारी बनकर दो ट्रकों को लूट लिया है. मामला इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास की है. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.

ड्राइवर को कब्जे में लेकर लूट
खुसरों जिले के रहना वाले विनोद सिंह का ट्रक देर रात इमामगंज डुमरिया मोड़ के पास एक व्यापारी के यहां धान लोड करने के लिए आया हुआ था. इसी क्रम में कुछ हथियारबंद अज्ञात लोगों ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर दोनो ट्रक की लूट का घटना को अंजाम दिया. वहीं, ड्राइवर खलासी को झारखंड के मनातु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट
ड्राइवर को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ा
पीड़ित चालक अनिल कुमार ने बताया की वह इमामगंज में धान लोड करने के लिए आया था. यहां रात के समय अपने आप को थाना प्रभारी बताकर ट्रक का दरवाजा खोलने को बोला. गेट खोलन पर सूमो से आए पांच लोगों ने हम लोगों बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया. उसने बताया की वहां से 2 किलोमीटर चलने के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, अपराधियों के कारनामे सुनकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने ट्रक चालकों और खलासियों से पूछताछ की. इसके बाद चालकों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गयाः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने थाना प्रभारी बनकर दो ट्रकों को लूट लिया है. मामला इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास की है. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.

ड्राइवर को कब्जे में लेकर लूट
खुसरों जिले के रहना वाले विनोद सिंह का ट्रक देर रात इमामगंज डुमरिया मोड़ के पास एक व्यापारी के यहां धान लोड करने के लिए आया हुआ था. इसी क्रम में कुछ हथियारबंद अज्ञात लोगों ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर दोनो ट्रक की लूट का घटना को अंजाम दिया. वहीं, ड्राइवर खलासी को झारखंड के मनातु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट
ड्राइवर को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ा
पीड़ित चालक अनिल कुमार ने बताया की वह इमामगंज में धान लोड करने के लिए आया था. यहां रात के समय अपने आप को थाना प्रभारी बताकर ट्रक का दरवाजा खोलने को बोला. गेट खोलन पर सूमो से आए पांच लोगों ने हम लोगों बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया. उसने बताया की वहां से 2 किलोमीटर चलने के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, अपराधियों के कारनामे सुनकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने ट्रक चालकों और खलासियों से पूछताछ की. इसके बाद चालकों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Intro:इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ से देर रात हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने थाना प्रभारी बनकर हथियार के बल पर दो ट्रैक को लुट की घटना को अंजाम दिया है,एसएसपी घटनास्थल पहुँचकर जांच किया।Body:बताया जा रहा है खुसरों जिले के रहने वाले बिनोद सिंह ने का ट्रक देर रात इमामगंज डुमरिया मोड़ के पास एक व्यापारी के यहां धान लोड करने के लिए यहां आया हुआ था। दोनो ट्रक का नंबर JHO9A7121 और दुसरा JH09U0318 है।इसी क्रम में कुछ हथियारबंद अज्ञात लोगों ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर दोनो ट्रक की लुट का घटना को अंजाम दिया है। वही ड्राइवर खलासी को झारखंड के मनातु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

चालक अनिल कुमार ने बताया डिहरी रोहतास के लिए पहलेजा से सीमेंट लेकर शेरघाटी आए थे। वहां सीमेंट को उतार कर इमामगंज में धान लोड करने के लिए आए थे। रात को एक बजे ट्रक का दरवाजा खटखटाया गया बोला थाना प्रभारी है गेट खोलो, हमलोग गेट खोल दिये। व्हॉइट सूमो से आये पांचो लोग ने हमलोग बंधक बनाकर जंगल मे ले जाकर छोड़ दिये। वहां से 2 किलोमीटर चलने पर ग्रामीणों के मदद से पुलिस को सूचना दिए।

अपराधियों के हौसले बुलन्दी के कारनामा सुनकर गया शहर से 100 किलोमीटर दूर एसएसपी इमामगंज पहुचे। करीब एक घंटे तक एसएसपी राजीव मिश्रा ने ट्रक चालकों व खलासियों से पूछताछ की। इसके बाद चालकों को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।

Conclusion:दरअसल इन दिनों ट्रक के लूट की घटना बढ़ गयी है हाल में ही लूट के ट्रक को पुलिस ने जीटी रोड पर पकड़ा था फिर भी अपराधियों के हौसले में कोई कमी नही आया बीती रात अपराधियों ने दो ट्रक लूट की घटना थाना प्रभारी बनकर लूट लिया। अब देखना होगा पुलिस कितनी ततपरता से ट्रक बरामद करती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.