गया: बिहार के गया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पिंटू पासवान के रूप में की गई है. युवक कल रात से गायब था. सुबह में उसका शव बरामद किया गया. अपराधियों ने हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया है. पिंटू पासवान इसी साल आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल से छूटा था. वर्चस्व को लेकर गैंगवार में घटना की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Crime In Gaya : परिजन बोल रहे- गोली मारकर हत्या हुई है.. पुलिस कह रही, ये तो एक्सीडेंट है
युवक की गोली मारकर हत्या: घटना गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत कलाली रोड पोखर पर की बताई जाती है. लोगों की सूचना के बाद बुनियादगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया. मृतक की पहचान पिंटू पासवान 25 वर्ष के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना अंतर्गत गांधीनगर मोहल्ले का रहने वाला बताया जाता है.
हाथ-पैर बांधकर मारी गई गोली: बुनियादगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के पीछे गैंगवार की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस की मानें, तो इसके खिलाफ आधा दर्जन के करीब केस दर्ज है. चार-पांच महीने पूर्व ही जेल से छूटकर पिंटू पासवान आया था. आर्म्स एक्ट के मामले में वह छूटा था. आशंका जताई जा रही है कि गैंगवार में उसकी हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार मृतक के हाथ पैर बंधे थे. गोली मारकर हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है.
घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त: पिंटू पासवान की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है. पुलिस घटना को लेकर पूरी नजर रख रही है. गौरतलब है कि बुनियादगंज थाना इलाके में अपराधी तत्वों की सक्रियता काफी ज्यादा है. इसके बीच इस तरह से एक और हत्या का मामला सामने आया है.
"गोली मारकर हत्या की घटना प्रतीत हो रही है. मृतक के हाथ पैर बंधे मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिंटू पासवान का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. हाल में वह जेल से भी छूटा था. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और घटना करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं."- मनोज कुमार सिंह, बुनियादगंज थानाध्यक्ष