गया : बिहार के गया में बौद्ध भिक्षु की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इस मौत को एक्सीडेंट मानकर छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है, कि रात्रि में सड़क हादसे में बौद्ध भिक्षु की मौत हुई है. हालांकि कुछ लोग इसे रंजिश में हुई घटना भी बता रहे हैं और उनका कहना है कि यह सड़क हादसे के बजाय अन्य प्रकार की घटना भी हो सकती है. ऐसे में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह से खंगालने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें - गयाः बोधगया में प्रज्ञाशील नाकाम बौद्ध भिक्षु की संदिग्ध मौत
बोधगया थाना क्षेत्र का मामला : यह घटना बोधगया थाना क्षेत्र के होटल रॉयल रेजिडेंसी के समीप घटित हुई है. बताया जा रहा है कि बीती रात को बौद्ध भिक्षु सुगत की मौत हुई है. वह पिछले 20 वर्षों से बोधगया में रह रहे थे. इस घटना को सड़क हादसा बताया जा रहा है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी अन्य प्रकार की घटना भी हो सकती है. इसकी गंभीरता पूर्ण तरीके से छानबीन की जरूरत है.
पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे बौद्ध भिक्षु : मृत बौद्ध भिक्षु की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले के रूप में हुई है. बोधगया थाना अंतर्गत रामपुर महुआ बाग में मठ में उनका आवासन था. वे बुद्ध मंदिर में साधना करते थे. साथ ही सुबह-शाम बिहार से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने को जाते थे. इसके बीच देर रात्रि को यह संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है.
छानबीन में जुटी है पुलिस : शव की स्थिति देखकर भी लोग इस घटना को संदिग्ध बता रहे हैं. वहीं, जानकारी के अनुसार बोधगया पुलिस इसे एक्सीडेंट मानते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष से जानकारी लेने की कोशिश की गई, किंतु संपर्क स्थापित नहीं हो सका.