गया : बिहार के गया में लघु सिंचाई विभाग के कांट्रेक्टर से दिनदहाड़े बड़ी छिनतई की घटना हुई है. गया शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत गांधी मैदान के समीप एक्सिस बैंक से एक ठेकेदार ने 3.5 लाख की निकासी की थी. पैसे की निकासी करने के बाद बैंक के बाहर आए थे. इसी बीच घात लगाए बाइक सवार अपराधी अचानक पहुंचे और बैंक के परिसर से ही रुपयों से भरा थैला झपट्टा मारकर भाग निकले. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : 'कदम-कदम पर लोगों को बिहार में डर लगता है.. आज लूट हुई है.. कल..'
गया में कांट्रैक्टर से छिनतई : जानकारी के अनुसार गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत महुरी पंचायत के रहने वाले रामकुमार वर्मा अपनी मुखिया पत्नी निर्मला कुमारी और भाई बांके बिहारी वर्मा के साथ गांधी मैदान स्थित एक्सिस बैंक में गए थे. उन्होंने वहां से कैश की निकासी की और बैग में रखकर गंतव्य की ओर निकलने लगे. इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने बैंक के समीप ही उनके पास रहे कैश वाले बैग को झपट्टा मारकर छीन लिया और भाग निकले.
देखते-देखते आंखों से ओझल हो गए अपराधी : घटना इतनी तेजी से हुई, कि पीड़ित के देखते-देखते उनकी आंखों से अपराधी ओझल हो गए. बाइक सवार अपराधियों दो की संख्या में थे. दोनों शहर के राय काशीनाथ मोङ की ओर निकल गए. वहीं, घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.
''मैं लघु सिंचाई विभाग की ठेकेदारी करता हूं. ठेकेदारी को लेकर ही उसके भाई गया शहर स्थित एक्सिस बैंक से रुपए की निकासी की थी. इसी क्रम में घटना हुई है. एक पोखर का एग्रीमेंट कराया था. उसी को लेकर रुपए जमा करने जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और भाग निकले. घटना की जानकारी पुलिस को दी है.''- रामकुमार वर्मा, पीड़ित
बैंक का CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस : वहीं, घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस एक्सिस बैंक में पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस कोशिश कर रही है कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाए. हालांकि पुलिस को फिलहाल सफलता नहीं मिल सकी है. चिन्हित कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
''छिनतई की घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.''- पंकज कुमार, थानाध्यक्ष, सिविल लाइन