ETV Bharat / state

Gaya Crime News: पेट्रोल पंप के उद्घाटन के 48 घंटे के बाद लूटा, मैनेजर को गोली मारकर फरार - ईटीवी भारत न्यूज

गया में पेट्रोल पंप के उद्घाटन के 48 घंटे के बाद पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट का मामला सामने आया है. जहां अपराधियों ने इस पेट्रोल पंप से कैश लूट लिये और मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट
गया में पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 11:10 PM IST

गया: बिहार के गया में पेट्रोल पंप के उद्घाटन के महज 48 घंटे में ही अपराधियों ने पेट्रोल पंप को लूट लिया. 28 अगस्त को इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया था. अपराधियों ने इस पेट्रोल पंप से कैश लूट लिए. वही मैनेजर को भी गोली मारकर घायल कर दिया. मैनेजर रघुवीर कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है. घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.


ये भी पढ़ें:Gaya News: पेट्रोल पंप कर्मी से 1.31 लाख की लूट, एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी घटना


गया में पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत एनएच 82 पर प्रताप पेट्रोल पंप का उद्घाटन 28 अगस्त को हुआ था. वहीं उद्घाटन के 48 घंटे के बाद इस पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूट की घटना को अंजाम देेर रात्रि को दो बाइक सेवा पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों द्वारा दिया गया. हथियार के बल पर घटना की. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर रघुवीर कुमार को गोली मार दी. हजारों का कैश लूटने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: इस तरह की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गौरतलब हो कि 28 अगस्त को पेट्रोल पंप का उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक समेत कई गणमानी उपस्थित हुए थे. इस बीच 28 को उद्घाटन और 29 की देर रात को लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया है. 10 हजार से अधिक का कैश लूट लिये जाने की सूचना है. घटना की जानकारी के बाद में मुफस्सिल थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है.

टेक्निकल सेल की मदद से हो रही जांच : वहीं, इस संबंध में मुफस्सिल थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल सेल की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का पूरे तौर पर खुलासा कर लिया जाएगा.

गया: बिहार के गया में पेट्रोल पंप के उद्घाटन के महज 48 घंटे में ही अपराधियों ने पेट्रोल पंप को लूट लिया. 28 अगस्त को इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया था. अपराधियों ने इस पेट्रोल पंप से कैश लूट लिए. वही मैनेजर को भी गोली मारकर घायल कर दिया. मैनेजर रघुवीर कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है. घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.


ये भी पढ़ें:Gaya News: पेट्रोल पंप कर्मी से 1.31 लाख की लूट, एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी घटना


गया में पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत एनएच 82 पर प्रताप पेट्रोल पंप का उद्घाटन 28 अगस्त को हुआ था. वहीं उद्घाटन के 48 घंटे के बाद इस पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूट की घटना को अंजाम देेर रात्रि को दो बाइक सेवा पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों द्वारा दिया गया. हथियार के बल पर घटना की. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर रघुवीर कुमार को गोली मार दी. हजारों का कैश लूटने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: इस तरह की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गौरतलब हो कि 28 अगस्त को पेट्रोल पंप का उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक समेत कई गणमानी उपस्थित हुए थे. इस बीच 28 को उद्घाटन और 29 की देर रात को लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया है. 10 हजार से अधिक का कैश लूट लिये जाने की सूचना है. घटना की जानकारी के बाद में मुफस्सिल थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है.

टेक्निकल सेल की मदद से हो रही जांच : वहीं, इस संबंध में मुफस्सिल थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल सेल की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का पूरे तौर पर खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.