गया : बिहार के गया में नक्सलियों के दस्ते ने एक मुखिया पति के घर पर धावा बोल दिया. नक्सलियों का दस्ता मुखिया पति को घर से खींचकर अपहरण कर ले जा रहा था. किंतु ग्रामीणों के लगातार शोर मचाए जाने के बाद हथियार से लैस रहे नक्सली दस्ते ने मुखिया पति को छोड़ा और अपने गंतव्य की ओर निकल गए.
गया में नक्सलियों का तांडव : यह घटना गया जिले के सलैया थाना अंतर्गत विराज पंचायत की है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस गांव में बीती रात को धावा बोला. नक्सलियों का हथियार से लैस दस्ता विराज गांव में घुसकर स्थानीय मुखिया पति निरंजन प्रजापति को मारपीट करने लगा और फिर खींच कर उसे ले जाने लगा. इसके बीच ग्रामीणों के द्वारा काफी शोर और हो हल्ला किया गया तो नक्सली मुखिया पति को छोड़ा और अपने गंतव्य की ओर निकल गए.
लेवी की मंशा से वारदात को अंजाम देने आए थे : जानकारी के अनुसार, इस घटना के पीछे नक्सलियों की लेवी की मंशा रही है. गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया था किंतु ग्रामीणों के काफी शोर मचाने, हो हल्ला करने के बाद नक्सलियों ने मुखिया पति निरंजन कुमार को छोड़ दिया और मौके से चले गए. इस दौरान मुखिया पति को कई तरह की धमकियां भी दी.
''घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली है. मामले को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों के द्वारा धमकी देने और मुखिया पति को अपहरण करने की कोशिश की घटना सामने आने के बाद कार्रवाई को तेज कर दिया गया है. ग्रामीणों के द्वारा एक मोबाइल नंबर मुहैया कराया गया है, जिसका लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. नक्सलियों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज
अरसे बाद नक्सलियों ने दी है ऐसी धमक : अरसे बाद नक्सलियों के द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस तरह की नक्सलियों की सक्रियता सामने आने के बाद दहशत का माहौल इलाके में व्याप्त हो गया है. बताया जा रहा है कि छठ के दिनों से नक्सलियों की गतिविधियां कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. इससे पूर्व के दिनों में नक्सली खून खराबे की बड़ी वारदात को अंजाम देते रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
Gaya Crime News: 'काम बंद करो नहीं तो..' 12 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने मांगी फिरौती
Gaya Crime : लेवी को लेकर नक्सलियों ने मुशी को बंदूक की बट से मारा, गंभीर हालत में पटना रेफर