गया: ईंट-भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में गया में नक्सली गिरफ्तार हुआ है. जानकारी के अनुसार बीते 16 दिसंबर को चाकन्द थाना क्षेत्र में रहे ईंट भट्ठे पर दर्जनों की संख्या में आपराधिक तत्व पहुंचे थे. अपराधियों ने वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया. इस दौरान ठेकेदार से रंगदारी पहुंचाने की धमकी भी दी. इस घटना के बाद से भट्ठा मालिक से मोबाइल फोन से रंगदारी की डिमांड की जा रही थी और धमकाया जा रहा था.
पूर्व नक्सली की आई संलिप्तता: शिकायत मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने जब जांच शुरू की. इस क्रम में पूर्व नक्सली मनोज यादव की संलिप्तता सामने आई. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने एसटीएफ के साथ मिलकर कोंच थाना के खैरा गांव में छापेमारी कर मनोज यादव की गिरफ्तारी कर ली. कई नक्सली कांडों में उसकी संलिप्त रही है. वहीं, हालिया महीने में वह लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. उसके पास से दो मोबाइल मिले हैं.
अन्य अपराधियों की तलाश जारी: पुलिस की टीम इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई कर रही है. मनोज यादव के खिलाफ पूर्व से कई नक्सली कांड दर्ज हैं. विस्फोटक, आर्म्स एक्ट के कई मामले कोंंच थाना में दर्ज पाए गए हैं. कुल आठ मामले इस कुुख्यात के खिलाफ अब तक सामने आए हैं.
"ईंट भट्ठा मालिक से रंगदारी की डिमांड करने वाले एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है, जो पूर्व में कई नक्सली कांडों का भी आरोपित रहा है. हालिया महीने में यह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है और पूछताछ हो रही है. कांड में संलिप्त अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें:
नक्सली घटना के बाद पुल निर्माण पर ग्रहण, अगवा मुंशी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं
नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ने के बदले मांगी 30 लाख की लेवी, अगवा दो गार्ड को मारपीट के बाद छोड़ा
गया में सड़क निर्माण को लेकर मुंशी को धमकी भरी चिट्ठी, हुई फायरिंग