गया : बिहार के गया में सोए हालत में एक शख्स पर हमला किया गया. सिर समेत शरीर के कई स्थानों पर तलवार से प्रहार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चिंताजनक हालत में उसका इलाज गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना बीती देर रात की बताई जाती है. यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत प्रेम नगर गांव की है.
ये भी पढ़ें - Murder In Gaya: गया में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पैर-हाथ बांधकर उतारा मौत के घाट, गैंगवार की आशंका
गया में तलवार से काटा : जानकारी के अनुसार प्रेम नगर गांव के बालेश्वर मांझी का पुत्र बनवारी मांझी 45 वर्ष बीती रात को अपने घर के दलान में सोया हुआ था. इसी बीच रात के 12 बजे अपराधियों ने हमला कर दिया. तलवार से उसके सिर व अन्य स्थानों पर कई हमले किए गए. इस हमले में बनवारी मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने शोर मचाना शुरू किया तो अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए बनवारी मांझी को चिंताजनक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद दहशत : इस तरह की घटना के बाद प्रेम नगर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इस संबंध में पीड़ित बनवारी मांझी के बेटे ने बताया कि गर्मी लगने के कारण उसके पिता घर के दलान में सोए हुए थे. इसी क्रम में रात के 12 बजे अपराधियों ने तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल बनवारी मांझी को लेकर परिजन फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. फतेहपुर अस्पताल से शुक्रवार की अहले सुबह मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन इस तरह की घटना के बाद डरे हुए हैं.
''मामले में फिलहाल पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. अभी तक किसी के द्वारा इस तरह की घटना की जानकारी नहीं दी गई है. अब जानकारी हुई है, तो पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.''- वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, फतेहपुर