ETV Bharat / state

Gaya Crime : छिनतई की घटना करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लोगों को डराकर करते थे लूटपाट - ईटीवी भारत बिहार

गया में लूटेरों और छिनतईबाजों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

snatcher Etv Bharat
snatcher Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:50 PM IST

गया : बिहार के गया में छिनतई की घटना करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से छीने गए मोबाइल और नकदी की बरामदगी कर ली गई है. तीनों अपराधी गया शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : रहें सावधान..! मोबिल गिरने का बहाना कर ऐसे लूटेगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा, देखें VIDEO

गया के रहने वाले हैं तीनों गिरफ्तार आरोपी : गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अफजल बनिया पोखर निवासी, अनिल कुमार बुधलाल भगत कॉलोनी, मोहम्मद इस्लाम पंचायती अखाड़ा निवासी शामिल हैं. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि बैग में कुछ कैश थे, जिसकी बरामदगी कर ली गई है. वहीं मोबाइल भी बरामद हुआ है.

सोमवार को घर जाने के क्रम में की थी घटना : जानकारी के अनुसार, गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के कारिदपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार सोमवार को गया आए हुए थे. गया में अपने काम को निपटा कर वह वापस अपने घर को लौट रहे थे. इसी क्रम में गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत एक नंबर गुमटी दुल्हीनगंज के समीप बाइक सवार होकर आए तीन की संख्या में आरोपियों ने भयभीत कर मोबाइल और बैग छीन लिया. घटना के बाद तीनों अपराधी फरार हो गए थे.

एसएसपी के निर्देश पर चली छापेमारी : इस मामले को लेकर पीड़ित अमित कुमार ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस तरह की घटना को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया था और कोतवाली थाना की पुलिस को त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. वहीं, कोतवाली थाना की पुलिस ने इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी की और इस तरह की घटना में संलिप्त रहे तीनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.

''सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना हुई थी. इस मामले को लेकर पुलिस को सफलता मिली है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. छीना गया मोबाइल और कैश भी बरामद हुुआ है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया : बिहार के गया में छिनतई की घटना करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से छीने गए मोबाइल और नकदी की बरामदगी कर ली गई है. तीनों अपराधी गया शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : रहें सावधान..! मोबिल गिरने का बहाना कर ऐसे लूटेगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा, देखें VIDEO

गया के रहने वाले हैं तीनों गिरफ्तार आरोपी : गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अफजल बनिया पोखर निवासी, अनिल कुमार बुधलाल भगत कॉलोनी, मोहम्मद इस्लाम पंचायती अखाड़ा निवासी शामिल हैं. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि बैग में कुछ कैश थे, जिसकी बरामदगी कर ली गई है. वहीं मोबाइल भी बरामद हुआ है.

सोमवार को घर जाने के क्रम में की थी घटना : जानकारी के अनुसार, गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के कारिदपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार सोमवार को गया आए हुए थे. गया में अपने काम को निपटा कर वह वापस अपने घर को लौट रहे थे. इसी क्रम में गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत एक नंबर गुमटी दुल्हीनगंज के समीप बाइक सवार होकर आए तीन की संख्या में आरोपियों ने भयभीत कर मोबाइल और बैग छीन लिया. घटना के बाद तीनों अपराधी फरार हो गए थे.

एसएसपी के निर्देश पर चली छापेमारी : इस मामले को लेकर पीड़ित अमित कुमार ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस तरह की घटना को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया था और कोतवाली थाना की पुलिस को त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. वहीं, कोतवाली थाना की पुलिस ने इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी की और इस तरह की घटना में संलिप्त रहे तीनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.

''सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना हुई थी. इस मामले को लेकर पुलिस को सफलता मिली है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. छीना गया मोबाइल और कैश भी बरामद हुुआ है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.