गया: बिहार के गया स्टेशन के पास आरपीएफ ने लोडेड कट्टा और चाकू के साथ एक अपराधी को पकड़ा. घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार किया गया अपराधी बाराचट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी पहचान बाराचट्टी थाना के बभनदेव गांव के नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. आरपीएफ ने बताया कि उसकी संदिग्ध गतिविधी के कारण तलाशी ली गयी तो हथियार और चाकू मिला.
इसे भी पढ़ेंः Transporter Murder Case: गया ओटीए के फौजी ने मारी थी गोली, सहयोगी शूटर भी गिरफ्तार
"गया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. इसके बाद उसकी जांच की गई तो उसके कमर से एक लोडेड देसी कट्टा और दो ऑटोमेटिक चाकू की बरामदगी की गई है. आरपीएफ टीम उससे पूछताछ कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर, गया
कैसे पकड़ाया अपराधीः बताया जा रहा है कि गया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देख आरपीएफ को शक हुआ और फिर सीआईबी की टीम के साथ मिलकर की गई कार्रवाई में उसे हिरासत में लिया गया. जांच की गई तो हथियार और दो ऑटोमेटिक चाकू बरामद किए गए.
कमर से मिला लोडेड कट्टाः उसके कमर के पास से एक लोडेड देशी कट्टा दो चाकू बरामद किए गए. वहीं, बरामद किए गए दोनों चाकू ऑटोमेटिक बताए गए हैं. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार यह अपराधी किसी घटना के इरादे से आया था. फिलहाल आरपीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ की टीम यह भी पता कर है, कि वह किस घटना के मकसद से आया था.