गया: बिहार के गया में बाल रिमांड होम में 16 वर्षीय विधि विवादित किशोर की संदिग्ध मौत हो गई है. परिजनों ने इसे साजिश के तहत हत्या बताया है. वहीं बाल रिमांड होम की अधीक्षक पूजा साह मामले की छानबीन में जुट गई हैं. जानकारी के अनुसार मृतक इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था. वह मारपीट के मामले में पिछले 23 मार्च से बाल रिमांड होम में बंदी था. इस बीच मंगलवार को उसके बेल का ऑर्डर हुआ था और बुधवार को उसे बाल रिमांड होम से बाहर आना था.
ये भी पढ़ें: छपरा रिमांड होम में युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत
आज आने वाला था बाहर: रिमांड होम से बाहर आने से पहले ही रात में किशोर की संदिग्ध मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि जेल से फोन आया था कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई है. यहां आए तो डेड बॉडी सौंपा गया. वह जुवेनाइल में बंद था. 23 मार्च 2023 को सरेंडर किया था. उसके बाद से वह बाल रिमांड होम में बंदी था. पिता ने आरोप लगाया कि बेटे की कंबल से दम घोंट कर हत्या कर दी गई है.
"जेल से फोन आया था कि बेटे की हत्या कर दी गई है. यहां आए तो डेड बॉडी सौंपा गया. वह जुवेनाइल में बंद था. 23 मार्च 2023 को सरेंडर किया था. उसके बाद से वह बाल रिमांड होम में बंदी था. बेटे की कंबल से दम घोंट कर हत्या कर दी गई है" - मृतक के पिता
रिमांड होम में बंद विधि विवादित अन्य किशोरों पर आरोप: इस संबंध में पैनल लाॅयर सुशील कुमार कुंडिल ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना में रिमांड होम में मृतक बंदी था. कल बेल का ऑर्डर हुआ था, लेकिन देर हो जाने के कारण बाहर नहीं आ पाया. आज उसे बाल रिमांड होम से जमानत पर बाहर आना था. इस बीच साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई है. पैनल लाॅयर ने बताया कि उन्होंने बाल रिमांड होम में पहुंचकर बात की है, तो वहां हत्या की साजिश की बात सामने आ रही है.
"इमामगंज थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना में रिमांड होम में मृतक बंदी था. कल बेल का ऑर्डर हुआ था, लेकिन देर हो जाने के कारण बाहर नहीं आ पाया. आज उसे बाल रिमांड होम से जमानत पर बाहर आना था. इस बीच साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई है. रिमांड होम में पहुंचकर बात की है, तो वहां हत्या की साजिश की बात सामने आ रही है" - सुशील कुमार कुंडिल, पैनल लायर
पदधिकारियों के बयान में विरोधाभास: इस मामले में दो पदाधिकारियों का बयान अलग-अलग लिया तो उनकी बातें विरोधाभासी निकली. उनके अलग-अलग बयान सामने आए हैं, जो कि बताता है कि साजिश के तहत अविनाश को मारा गया है. बताया गया कि परिवादी की ओर से प्लानिंग कर इस तरह की घटना करवाई गई है. अन्य विधि विवादित किशोरों द्वारा यह घटना करवाई गई है. वहीं बाल रिमांड होम की अधीक्षक पूजा साह मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची और मृतक के पिता एवं अन्य परिजनों से मिली.
पूरे मामले की होगी गहन जांच: पूजा साह ने बाल रिमांड होम की घटना में परिजनों को आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की जांच होगी. जांच में यदि इस तरह के आरोप के संबंध में सच्चाई सामने आती है, तो कोई भी बख्शे नहीं जाएंगे. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया कि मृतक काफी होनहार था. वह क्रिकेट में भी काफी अच्छा कर रहा था. उसकी इस तरह से मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. जानकारी के अनुसार इस संबंध में परिजन रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में हैं.