ETV Bharat / state

Gaya Crime : भूसे में छुपा कर रखा था दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस, पुलिस पहुंची तो हो गया फरार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 10:16 PM IST

गया पुलिस को सफलता मिली है. दो रायफल और जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. हालांकि अपराधी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Etv Bharat
Gaya Etv Bharat

गया : बिहार के गया में दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. घर के कमरे में भूसे में छुपा कर यह हथियार रखे गए थे. हथियार की बारामदगी के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. यह मामला गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : लूट की तीन घटनाओं का खुलासा, एक ही गिरोह के 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

गया में हथियार बरामद : दरअसल, गया पुलिस को सूचना मिली थी कि नीमचक बथानी थाना कांड संख्या 192/23 के फरार आरोपित छुपे हुए हैं. उनके पास अवैध हथियार भी हैं. अपराधियों के नीमचक बथानी थाना अंतर्गत गणपत नगर में छुपने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस तरह की सूचना मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम का गठन एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया.

पुलिस ने छापेमारी की तो चार व्यक्ति भागने लगे : पुलिस की गठित विशेष टीम मिले इनपुट के आधार पर गणपत नगर गांव को पहुंची थी. वहीं, पुलिस बल के गांव में पहुंचते ही एक घर के समीप रहे चार लोग भागने लगे. पुलिस की टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछा किया, किंतु जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल हो गए. हालांकि पुलिस की टीम उनके भागने की दिशा में कार्रवाई कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है.

घर की तलाशी में मिले दो देसी राइफल : इसके बाद पुलिस की विशेष टीम में उक्त घर की तलाशी लेनी शुरू की. तलाशी लेने के क्रम में घर के कमरे में भूसे में छुपा कर रखे गए दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. हथियार को भूसे में पॉलिथीन में लपेटकर छुपाया गया था. दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है और भागने वाले अपराधियों की टोह में छापेमारी कर रही है.

''नीमचक बथानी थाना के गणपत नगर गांव में सूचना के बाद छापेमारी की गई. इस दौरान चार अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. वे जंगल और पहाड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकले. हालांकि उनके ठिकाने से पुलिस ने दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया : बिहार के गया में दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. घर के कमरे में भूसे में छुपा कर यह हथियार रखे गए थे. हथियार की बारामदगी के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. यह मामला गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : लूट की तीन घटनाओं का खुलासा, एक ही गिरोह के 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

गया में हथियार बरामद : दरअसल, गया पुलिस को सूचना मिली थी कि नीमचक बथानी थाना कांड संख्या 192/23 के फरार आरोपित छुपे हुए हैं. उनके पास अवैध हथियार भी हैं. अपराधियों के नीमचक बथानी थाना अंतर्गत गणपत नगर में छुपने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस तरह की सूचना मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम का गठन एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया.

पुलिस ने छापेमारी की तो चार व्यक्ति भागने लगे : पुलिस की गठित विशेष टीम मिले इनपुट के आधार पर गणपत नगर गांव को पहुंची थी. वहीं, पुलिस बल के गांव में पहुंचते ही एक घर के समीप रहे चार लोग भागने लगे. पुलिस की टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछा किया, किंतु जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल हो गए. हालांकि पुलिस की टीम उनके भागने की दिशा में कार्रवाई कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है.

घर की तलाशी में मिले दो देसी राइफल : इसके बाद पुलिस की विशेष टीम में उक्त घर की तलाशी लेनी शुरू की. तलाशी लेने के क्रम में घर के कमरे में भूसे में छुपा कर रखे गए दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. हथियार को भूसे में पॉलिथीन में लपेटकर छुपाया गया था. दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है और भागने वाले अपराधियों की टोह में छापेमारी कर रही है.

''नीमचक बथानी थाना के गणपत नगर गांव में सूचना के बाद छापेमारी की गई. इस दौरान चार अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. वे जंगल और पहाड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकले. हालांकि उनके ठिकाने से पुलिस ने दो देसी रायफल और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.