ETV Bharat / state

Gaya Crime : महिला की हत्या करने के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, कई महीने से चल रहा था फरार

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 10:51 PM IST

गया में 1 मार्च को एक महिला की हत्या हो गयी थी. इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मामले में एक आरोपी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Etv Bharat
Gaya Etv Bharat

गया : बिहार के गया में महिला की हत्या की घटना के अभियुक्त ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. यह कई महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस की दबिश के बाद इसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाला अभियुक्त जहानाबाद जिले का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : टॉप टेन की लिस्ट में शामिल अपराधी बंगाल से गिरफ्तार, 2021 चल रहा था फरार

1 मार्च को महिला की हुई थी हत्या : इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मार्च महीने में एक महिला की हत्या अलीपुर थाना क्षेत्र में कर दी गई थी. महिला का शव केसपा केवाल नहर के समीप से मिला था. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना अंतर्गत हमिन्दरपुर का रहने वाला मुन्ना पासवान फरार चल रहा था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

पुलिस की दबिश के बाद कोर्ट में किया सरेंडर : पुलिस मुन्ना पासवान की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. लगातार पुलिस की दबिश के बाद इसने मंगलवार को गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मुन्ना पासवान के सरेंडर करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब हो, कि महिला की हत्या की घटना में पूर्व में भी दो अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. जेल जाने वालों में औरंगाबाद के झिकरिया गांव के रहने वाले शंभू बिंद सिंह और जहानाबाद जिला के शकूराबाद हमिन्दपुर का अखिल बिंद शामिल है.

''चार माह पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या का एक अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश के बाद अभियुक्त मुन्ना पासवान ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया : बिहार के गया में महिला की हत्या की घटना के अभियुक्त ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. यह कई महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस की दबिश के बाद इसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाला अभियुक्त जहानाबाद जिले का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : टॉप टेन की लिस्ट में शामिल अपराधी बंगाल से गिरफ्तार, 2021 चल रहा था फरार

1 मार्च को महिला की हुई थी हत्या : इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मार्च महीने में एक महिला की हत्या अलीपुर थाना क्षेत्र में कर दी गई थी. महिला का शव केसपा केवाल नहर के समीप से मिला था. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना अंतर्गत हमिन्दरपुर का रहने वाला मुन्ना पासवान फरार चल रहा था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

पुलिस की दबिश के बाद कोर्ट में किया सरेंडर : पुलिस मुन्ना पासवान की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. लगातार पुलिस की दबिश के बाद इसने मंगलवार को गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मुन्ना पासवान के सरेंडर करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब हो, कि महिला की हत्या की घटना में पूर्व में भी दो अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. जेल जाने वालों में औरंगाबाद के झिकरिया गांव के रहने वाले शंभू बिंद सिंह और जहानाबाद जिला के शकूराबाद हमिन्दपुर का अखिल बिंद शामिल है.

''चार माह पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या का एक अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश के बाद अभियुक्त मुन्ना पासवान ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.