ETV Bharat / state

Gaya Crime : लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा, 8 अपराधी दबोचे गए - ETV Bharat Bihar

गया पुलिस ने आठ लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को दबोचा जा सके. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya
Gaya
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 10:29 PM IST

गया : बिहार के गया में बड़ी लूट की घटना करने वाले अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया गया है. पुलिस की विशेष टीम ने गिरोह के 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से दो देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, कार की बरामदगी की गई है. सामने आया है कि इस गिरोह के द्वारा चंदौती थाना अंतर्गत कंडी और मानपुर के इलाके में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने पूर्व की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : टॉप टेन की लिस्ट में शामिल अपराधी बंगाल से गिरफ्तार, 2021 चल रहा था फरार

लूट करने वाले गिरोह का खुलासा : गया पुलिस की टीम ने लूट की घटना करने वाले अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया है. कुल 8 अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की विशेष टीम के द्वारा की गई है. ये अपराधी गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताए जाते हैं. इनके पास से हथियार मोबाइल और कार की बरामदगी की गई है. इस गिरोह के द्वारा पूर्व में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. उसका भी खुलासा हुआ है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी : जानकारी के अनुसार, गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत नवाब कॉलोनी में कुछ अपराधियों के जमावड़े की सूचना गया एसएसपी आशीष भारती को मिली थी. सूचना के उपरांत सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने नवाब कॉलोनी में पहुंचकर छापेमारी की.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार : छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. पुलिस की टीम ने खदेड़ कर चार अपराधियों को मौके पर दबोचा. उनके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस की बरामदगी की गई. इसके बाद उनकी निशानदेही के आधार पर हुई छापेमारी में दो और की गिरफ्तारी की गई और एक देसी कट्टा की बरामदगी की गई. ये सभी अपराधी एक कार में बैठे हुए थे और बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डेल्हा थाना अंतर्गत नवाब कॉलोनी में पकड़ाए अपराधियों में राजू पासवान, रोहित कुमार दोनों, चंदू कुमार उर्फ चंदन पासवान केनारी, सिकंदर कुमार उर्फ बंटी, प्रिंस कुमार खरखुरा डेल्हा, रंजीत कुमार नई गोदाम थाना कोतवाली शामिल हैं. वहीं एक अन्य मामले में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद जलालुद्दीन उर्फ छोटू और मोहम्मद इरफान अबगिला मुफस्सिल थाना निवासी शामिल है.

''गया पुलिस की विशेष टीम के द्वारा कुल 8 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. ये लुटेरा गिरोह के अपराधी हैं और बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से दो देसी कट्टा, सात कारतूस, कार, बाइक और 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इनके द्वारा पूर्व में भी चंदौती थाना के कंडी में 4 लाख 25 हजार कैश लूट की घटना की गई थी. वहीं एक अन्य मामले में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.''- आशीष भारती, एसएसपी गया

गया : बिहार के गया में बड़ी लूट की घटना करने वाले अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया गया है. पुलिस की विशेष टीम ने गिरोह के 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से दो देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, कार की बरामदगी की गई है. सामने आया है कि इस गिरोह के द्वारा चंदौती थाना अंतर्गत कंडी और मानपुर के इलाके में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने पूर्व की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : टॉप टेन की लिस्ट में शामिल अपराधी बंगाल से गिरफ्तार, 2021 चल रहा था फरार

लूट करने वाले गिरोह का खुलासा : गया पुलिस की टीम ने लूट की घटना करने वाले अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया है. कुल 8 अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की विशेष टीम के द्वारा की गई है. ये अपराधी गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताए जाते हैं. इनके पास से हथियार मोबाइल और कार की बरामदगी की गई है. इस गिरोह के द्वारा पूर्व में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. उसका भी खुलासा हुआ है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी : जानकारी के अनुसार, गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत नवाब कॉलोनी में कुछ अपराधियों के जमावड़े की सूचना गया एसएसपी आशीष भारती को मिली थी. सूचना के उपरांत सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने नवाब कॉलोनी में पहुंचकर छापेमारी की.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार : छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. पुलिस की टीम ने खदेड़ कर चार अपराधियों को मौके पर दबोचा. उनके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस की बरामदगी की गई. इसके बाद उनकी निशानदेही के आधार पर हुई छापेमारी में दो और की गिरफ्तारी की गई और एक देसी कट्टा की बरामदगी की गई. ये सभी अपराधी एक कार में बैठे हुए थे और बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डेल्हा थाना अंतर्गत नवाब कॉलोनी में पकड़ाए अपराधियों में राजू पासवान, रोहित कुमार दोनों, चंदू कुमार उर्फ चंदन पासवान केनारी, सिकंदर कुमार उर्फ बंटी, प्रिंस कुमार खरखुरा डेल्हा, रंजीत कुमार नई गोदाम थाना कोतवाली शामिल हैं. वहीं एक अन्य मामले में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद जलालुद्दीन उर्फ छोटू और मोहम्मद इरफान अबगिला मुफस्सिल थाना निवासी शामिल है.

''गया पुलिस की विशेष टीम के द्वारा कुल 8 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. ये लुटेरा गिरोह के अपराधी हैं और बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से दो देसी कट्टा, सात कारतूस, कार, बाइक और 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इनके द्वारा पूर्व में भी चंदौती थाना के कंडी में 4 लाख 25 हजार कैश लूट की घटना की गई थी. वहीं एक अन्य मामले में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.''- आशीष भारती, एसएसपी गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.