गया : बिहार के गया में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की घटना करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. सभी अपराधी गया के गुरुआ थाना और औरंगाबाद के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट के गेट पर ब्रांच मैनेजर से 8 लाख की लूट, फायरिंग करते भाग निकले अपराधी
सिलसिलेवार तरीके से हो रही थी घटनाएं : दरअसल, गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से लूट की गई घटनाएं हुई थी. निजी बैंक, फाइनेंशियल कंपनी के कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटना की जा रही थी. इन मामलों को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया था और इसके लिए विशेष टीम का गठन किया था.
गया में 6 लूटेरे गिरफ्तार : गठित विशेष टीम ने टेक्निकल तरीके से अनुसंधान कर तीनों मामलों का उद्भेन कर लिया है. छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधी गया और औरंगाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है.
''लूटपाट के तीन मामलों में शामिल एक ही गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके द्वारा 28 अगस्त को बंधन बैंक के कर्मचारी से 32 हजार लूट लिया गया था, जबकि 10 अक्टूबर को क्रेडिट एक्सिस बैंक के कर्मचारी से 87 हजार लूट लिए गए थे, जबकि 19 अक्टूबर को सीएसपी के कर्मचारियों से लूट का प्रयास किया गया था. सभी मामलों में खुलासा किया गया है. कुछ रुपये भी रिकवर किए गए हैं.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
कब-कब हुई घटनाएं : जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त को बंधन बैंक के कर्मचारी से गुरुआ थाना के सिमारु गांव की समीप चार अपराधियों द्वारा लूट की घटना की गई थी. इसी प्रकार 12 अक्टूबर को क्रेडिट एक्सिस बैंक प्राइवेट लिमिटेड की कर्मी से 87 हजार कैश और टैप की लूट कर ली गई थी. वहीं 19 अक्टूबर 23 को सीएसपी संचालक से लूट की घटना की कोशिश की गई थी. तीनों मामले को लेकर प्रार्थमिकी दर्ज की गई थी. ये सभी घटनाएं गुरुआ थाना क्षेत्र में हुई थी और गुरुआ थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी.